मोहर्रम ताजिया के रास्ते पर निरीक्षण कर अतिक्रमण हटवाया

प्रयागराज । हंडिया तहसील के अंतर्गत बिंदा गांव अर्जुन पट्टी ढ ढोंकरी आदि गांव में उप जिलाधिकारी हंडिया क्षेत्राधिकारी हंडिया थाना प्रभारी हंडिया मय पुलिस बल व राजस्व टीम के साथ ताजिया जाने वाले रास्ते का निरीक्षण किया रास्ते में जो लोग भी बरजा चबूतरा व मेड आदि आज से कब्जा किए थे उसे तत्काल हटाने का निर्देश दिया तथा झाड़ी व बबूल आदि जो रास्ते में पेड़ अवरुद्ध थे उन्हें  खाली कराया मौके पर शांति व्यवस्था हेतु कड़े निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी तरह असामाजिक तत्व द्वारा गड़बड़ी या किसी प्रकार का गैर कानूनी काम किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी तमाम जगह वीडियो ग्राफी कराई जाएगी किसी प्रकार की घटना या चूक ना हो इसलिए भारी पुलिस बल प्रशासन के लोग हर जगह मौजूद रहेंगे।

Related posts

Leave a Comment