आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से रौंदते हुए दूसरे क्वालिफायर का टिकट कटा लिया है। आकाश मधवाल की कातिलाना गेंदबाजी के बूते मुंबई ने धमाकेदार जीत का स्वाद चखा। रोहित की पलटन से मिले 183 रन के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ की पूरी टीम महज 101 रन बनाकर ऑलआउट हुई।मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए। टीम की ओर से कैमरून ग्रीन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 41 रन की शानदार पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंदों पर 33 रन कूटे। वहीं, आखिरी ओवरों में नेहल वढेरा ने मात्र 12 गेंदों पर 23 रन कूटे।183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स किसी भी समय मैच में नजर नहीं आई। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और प्रेरक मांकड़ 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान क्रुणाल पांड्या और काइल मेयर्स भी सस्ते में पवेलियन लौटे। टीम की ओर से मार्कस स्टोइनिस भी कुछ हद तक टिककर मुंबई के गेंदबाजों का सामना कर सके और उन्होंने 27 गेंदों पर 40 रन बनाए। लखनऊ ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 101 रन बनाकर ऑलआउट हुई। आकाश मधवाल ने कहर बरपाते हुए 3.3 ओवर में सिर्फ पांच रन देकर पांच विकेट झटके।ऑरेंज कैप फाफ डुप्लेसी के सिर की शोभा बढ़ा रही है। डुप्लेसी 14 मैचों में 730 रन के साथ टॉप पर काबिज हैं। वहीं, शुभमन गिल डुप्लेसी के बेहद नजदीक पहुंच चुके हैं और वह 15 मैचों में 722 रन जड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली 639 रन के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं। यशस्वी जायसवाल 625 रन बनाकर चौथे और डेवोन कॉनवे 625 के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।पर्पल कैप पर मोहम्मद शमी का कब्जा बरकरार है। शमी आईपीएल 2023 में खेले 15 मैचों में 26 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। रााशिद खान शमी के एकदम पीछे चल रहे हैं और वह 25 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर काबिज हैं। पीयूष चावला 21 विकेट लेकर तीसरे पायदान पर हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल 21 विकेट के साथ अब चौथे नंबर पर हैं। तुषार देशपांडे 21 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर काबिज हैं।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...