प्रयागराज । ज्योति कृति कला संस्थान लखनऊ की चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी मोनेट में प्रयागराज के राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार तथा राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य रवीन्द्र कुशवाहा को विशिष्ट आमंत्रित कलाकार रूप में ससम्मान आमंत्रित करते हुए प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। ज्योति कृति आर्ट फाउंडेशन की निदेशक ज्योति सैनी सिद्धकी ने बताया कि मोनेट चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में भारत सहित कुल 13 देशों के 45 प्रतिष्ठित कलाकार सम्मिलित हैं जिसमें मेक्सिको, मोंटेन्ग्रा, इक्वाडोर, पोलैंड, पेरू, यूएई, ऑस्ट्रिया, ताइवान, नीदरलैंड, मलेशिया, बेल्जियम, बोस्निया, हर्सेगोविना तथा भारत के प्रमुख कलाकारों की दो-दो कृतियां शामिल हैं ।
फ्रेंन्च के प्रसिद्ध कलाकार मोनेट को समर्पित इस अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में भारत के ख्याति प्राप्त कलाकारों में रवीन्द्र कुशवाहा, ज्योति सैनी सिद्दीकी, आशिमा मेहरोत्रा, अनुपमा त्रिगुनायत, अंजली पांडेय, आशुतोष शांडिल्य, आकाश चक्रबर्ती, डॉ छाया कुमारी, सोनल वी मन्त्री, डॉ बिंदु अवस्थी, बुशरा खानम् , डॉ दिनेश चंद्र अग्रवाल, एकता सक्सेना,गोरी युसूफ हुसैन, जय भगवान वर्मा, जसप्रीत मोहन सिंह, जिशा समीर, जयदीप घोष, एम चंद्रशेखरन पिचाईमनी, निप्पन दास, पल्लवी गोहाइन, रूपाली बोधमागे, राखी शर्मा, सोम्या वालिया, शैली लाल, श्रुति प्रिया, वनिता मिधा, उर्वशी शर्मा, तथा देवी रानी दास गुप्ता के अलावा विदेशी ख्याति प्राप्त कलाकारों में अलेजंड्रा वेगा गोना, डालीबर डाडो सेटकोविक, इल्सा आर्डोनेज़, इदयता डजियर्ज़, जैम वल्लार्डो चावज़, मैरीजाना वुकोविक, पेंग मेंइ हसीयंग, रॉबर्टो रोड्रिगेज कोटिनो, रेबेका डोरिच, रीन सैण्डर्स,रेनाटो रेउल, शेजवानी रोस्की, मार्क कूपर, विटोरियो फेलिक्स, जैरिज़ पोपाज़, एवं जाडा पजाल्जा सैहडानोविक की भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन 4 मार्च 2022 को होगा।