मोदी से बडा देश मे पिछडो़ दलितो का दूसरा नेता नही-विभवनाथ भारती

मोदी ने दलितो पिछडो़ का सम्मान और उत्थान कर इतिहास रचा
 प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने पार्टी के द्धारा घोषित प्रत्याशी गोरखपुर शहर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सिराथू से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ सभी प्रत्याशियो को शुभकामनाएं दी।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया की जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं संसदीय बोर्ड का आभार जताते हुए कहा भाजपा ही दलितो और पिछ़डो की एक मात्र हितैषी है। वह पहली प्रत्याशियो की सूची मे जनता को दिख गया। भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास लेकर चल रही है। जिन्होने अन्य सरकारो मे मलाई खाई थी अनेको प्रकार से लाभ लिए थे। व मोदी और योगी के स्पष्ट नीति नियत से सरकार मे रहकर भी मनमाने तरीके से भ्रष्टाचार ना कर पाने व संगठन मे स्यमं व परिजनो को मनमाफिक सीट ना दिला पाने के कारण भाग रहे है। मोदी से बडा देश मे पिछडो़ का नेता और दलितो का सम्मान उत्थान करने वाला ना हुआ और ना होगा।

Related posts

Leave a Comment