जिला प्रभारी,जिलाध्यक्ष,सासंद, एमएलसी एवं जिला पदाधिकारियो ने की बैठक
यमुनापार के प्रमुख सभी नौ कार्यक्रमो के प्रमुखो की हुई घोषणाएं
प्रयागराज। केन्द्र मे मोदी सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे होने वाले आगामी विभिन्न कार्यक्रमो की सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती के अध्यक्षता मे जिला कार्यालय सिविल लाईंस मे बैठक किया गया। बैठक में भाजपा यमुनापार जिला प्रभारी ओंकार केशरी,सासंद इलाहाबाद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी,एमएलसी डाँ. केपी श्रीवास्तव,टाउन एरिया चेयर मैन नरसिंह केशरी आदि उपस्थित रहकर एक-एक विषय की वृस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सभी पदाधिकारियो ने बैठक के बाद “आठ साल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण” के तहत रिपोर्ट टू नेशन, जनसंपर्क गतिविधियां 75 घंटे बूथ पर, बाहरी गतिविधियां 75 घंटे, विकास तीर्थ बाइक रैली, गरीब कल्याण जनसभा, योग दिवस, बूथ सशक्तिकरण अभियान, नगर निकाय चुनाव, जिला कार्यालय उद्घाटन आदि अभियानों के संयोजक की घोषणा करते हुए विषयवार कार्यक्रमो के स्थान व दिन तय किए गए। साथ ही बूथो को मजबूत करने के साथ नगर निकाय चुनावों पर भी चर्चाए हुई। इस अवसर पर सभी जिला पदाधिकारी एवं कार्यक्रम प्रमुख उपस्थित रहे।