मोदी-योगी से प्रभावित प्रधान,बीडीसी मतदाताओ ने केपी को जिताने का लिया संकल्प

प्रयागराज। एमएलसी चुनाव मे एतिहासिक विजय सुनिश्चित करने हेतू भाजपा के जनप्रतिनिधियो और नेताओं ने मेजा, उरुवा,मांडा और कोरांव में एमएलसी चुनाव प्रचार प्रसार हेतू भाजपा प्रत्याशी डॉ के.पी. श्रीवास्तव के समर्थन हेतू प्रत्याशी डाँ. केपी श्रीवास्तव के साथ जिलाध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारती, इलाहाबाद सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी,विधायक कोरावं राजमणि कोल, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पाण्डेय,चुनाव संयोजक अमर नाथ यादव आदि ने जगह-जगह ग्राम प्रधानो,क्षेत्र पंचायत सदस्यो एवं जिला पंचायत के सदस्यो संग बैठक करके भाजपा प्रत्याशी केपी श्रीवास्तव को जिताने के अपील की। जिससे सभी क्षेत्रो मे भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्धारा एतिहासिक विकास हो सके। सभी नेताओ ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने मोदी-योगी के जनहितकारी कार्यो से प्रभावित होकर प्रधान,बीडीसी,जिला पंचायत सदस्यो ने भारी मतो से विजई बनाने का संकल्प लिया। बैठक मे जिला संयोजक शोभ नारायण द्विवेदी,भाजपा नेता अशोक सिंह,दिनेश तिवारी,अजीत प्रताप सिंह,दिलीप कुमार चतुर्वेदी,ब्लाक प्रमुख कोरावं मुकेश कोल आदि रहे।

Related posts

Leave a Comment