प्रयागराज। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के द्वारा गाजीपुर से जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ करने के उपरांत शनै शनै यात्रा सोनभद्र होते हुए अहरौरा रोड एवं मिर्जापुर पहुंची सोनभद्र की सीमा पर यात्रा का स्वागत करते हुए यात्रा के साथ साथ मेजा रोड आकर यात्रा के विश्राम स्थल तक फूलपुर सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी कौशांबी सांसद विनोद सोनकर उपस्थित हुए और विभिन्न विधानसभाओं में हुई जनसभा को संबोधित भी किया l
उमड़े जनसैलाब से गदगद हुई फूलपुर सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल ने कहा कि किया उपस्थित जनता का रूम 2022 की विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है उसका को तक है महिला स्वावलंबी हो इस लिए सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है तथा उनकी आंखों से आंसू पोछने का काम भी उज्जवला योजना के माध्यम से किया l
उन्होंने आगे कहा कि देश एवं प्रदेश का चतुर्मुखी विकास मोदी एवं योगी राज में हो रहा है उन्होंने कहा कि यह विकास सिर्फ भौतिक ही नहीं आध्यात्मिक भी हुआ है जिससे हिंदुत्व मजबूत हुआ है और देश एवं प्रदेश से गुंडाराज माफिया राज और परिवारवाद का भी समापन हुआ है और गरीब किसान नौजवान आशा है की भी सरकार ने पूरी चिंता की है l
कार्यक्रम में सांसद मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव संजय गुप्ता शोभिता श्रीवास्तव विजय पटेल चंद्रिका पटेल भी उपस्थित रहे l