हमें हर मोर्चो पर युद्ध की तरह लड़ना होगा – केशव प्रसाद मौर्य
====================
प्रयागराज। भाजपा प्रयागराज महानगर शहर पश्चिमी विधानसभा की संयुक्त मोर्चा महासम्मेलन का आयोजन मनोहर लाल गार्डन पीपल गांव में आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के नौ वर्ष के कालखंड में देश प्रदेश एवं प्रयागराज का इस कदर विकास हुआ देश प्रदेश के साथ-साथ प्रयागराज की सूरत बदल गई उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन रहा है और हमारी सैन्य ताकत मजबूत हुई है देश की सीमाएं सुरक्षित हुई उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तानी आतंकवादी देश के कोने कोने में हमला करता था तो कांग्रेस की सरकार अमेरिका में जाकर उन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निवेदन करती थी पर आज मोदी सरकार में हमारे देश के सैनिक आतंकवादियों के घर में घुसकर मारने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि एक समय यूपीए की सरकार में मोदी जी कांग्रेस का वीजा नहीं दे रहा था पर आज उन्हें गले लगा रहा है और और आस्ट्रेलिया बॉस कहकर सम्मानित कर रहा है उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार में धारा 370 धाराशाई हुआ और कश्मीर में तिरंगा शान से लहर रहा और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और कहा कि सपा बसपा कांग्रेस का देश के लिए कोई भी विजन नहीं है उनका लक्ष्य मोदी हटाना है और कहा कि 2024 का लोकसभा का चुनाव देश को 100 साल विकास की ओर ले जाने वाली है इसलिए हमें आगामी लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश के 80 के 80 सीटों पर हमें कमल खिलाना होगा और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेना होगा इसके लिए हमें हर मोर्चो पर युद्ध की तरह लड़ना होगा
इसके पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक हर्ष सिद्धार्थ नाथ सिंह महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ,एमएलसी केपी श्रीवास्तव, सुरेंद्र चौधरी, ने मोदी जी के 9 वर्ष के कार्यकाल के उपलब्धियों के बारे में बताया
इस अवसर पर मोर्चा के अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा, रोहित पप्पू पांडे, राजेश सिंह पटेल, राजेश कुमार सोनकर, शिखा रस्तोगी ने मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का बड़ी माला पहनाकर भव्य स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया
कार्यक्रम का संचालन कुंज बिहारी मिश्रा ने किया एवं संयोजक मनोज कुमार कुशवाहा रहे
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अवधेश चंद्र गुप्ता,कमलेश कुमार, रमेश पासी, रामलोचन साहू, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, कविता यादव त्रिपाठी, शैलेंद्र मौर्य, अश्वनी पटेल, संजय गुप्ता, रॉबिन साहू, अंगद सिंह पटेल, ज्ञान बाबू केसरवानी, गौरव गुप्ता, दीनानाथ कुशवाहा, संजय कुशवाहा ,कौशिकी सिंह , अजय अग्रहरि हरीश मिश्रा एवं मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे