भाजपाइयों ने चलाया संगम नोज पर स्वच्छता अभियान
चीफ रिपोर्टर
प्रयागराज । भाजपा महानगर प्रयागराज के तत्वाधान में भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं महापौर गणेश केसरवानी के नेतृत्व में संगम नोज पर भाजपाइयों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प को साकार रूप हमें देना है इसके लिए माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने नगर निगम के द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मां गंगा की स्वच्छता को लेकर जो संकल्प दिलाया है उस संकल्प के निमित्त आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं नगर निगम के कर्मचारी मिलकर मां गंगा के घाटों की सफाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मां गंगा हम प्रयागराज वासियों की पहचान है इसलिए हमारी जिम्मेदारी है मां गंगा का पानी निर्मल और स्वच्छ रहें जिससे दूर-दूर से आने वाले तीर्थयात्री जब यहां से वापस जाए तो प्रयागराज की पवित्रता और स्वच्छता अपने मन में बसाकर जाए ।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि प्रत्येक महीने के अंतिम हफ्ते के किसी भी दिन में मां गंगा के घाटों की सफाई का जो संकल्प लिया गया था वह आज शुभारंभ किया गया जो अनवरत जारी रहेगा और मां गंगा की स्वच्छता के लिए रैली एवं जन जागरण अभियान निकालकर प्रयागराज की जनता को इस अभियान से जोड़ा जाएगा
स्वच्छता अभियान में प्रमुख रूप से कुंज बिहारी मिश्रा, ज्ञानेश्वर शुक्ला, राजेश केसरवानी, गिरजेश मिश्रा, संजय गुप्ता, सुभाष वैश्य, पार्षद अनुपमा पांडे, पार्षद मयंक यादव, पार्षद मुकेश कसेरा, पार्षद राजेश निषाद , विजय श्रीवास्तव, अजय सिंह, अजय अग्रहरी, किशन जायसवाल, रुपेश कुशवाहा बबलू,तीरथ राज पांडे ,प्रदीप यादव, शत्रुघ्न जायसवाल, सचिन मिश्रा, विजय पटेल, पीयूष सिंह,विवेक मिश्रा, सरदार पतिविंदर सिंह, अनिल गोस्वामी आदि मौजूद थे।