मोदी के राज में आतंकवादी और योगी के राज में गुंडे बिरयानी नहीं गोली खा रहे हैं – सुब्रत पाठक

 प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के द्वारा नगर निगम केंद्रीय चुनाव कार्यालय हीरा हलवाई सिविल लाइन के पास स्थित वीके सिंह के प्रांगण में खोला गया जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के प्रभारी एवं कन्नौज के सांसद  सुब्रत पाठक ने किया इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी असंख्य कार्यकर्ताओं का एक ऐसा दल है जो राष्ट्र के निर्माण के लिए अपना जीवन कुर्बान कर देता है
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी परिवार की किसी जात की किसी वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी है जहां कार्यकर्ता काम करते-करते प्रधानमंत्री बन सकता है जो सपा कांग्रेस बसपा जैसी पार्टियों में संभव ही नहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक जमीनी कार्यकर्ता को महापौर का उम्मीदवार बनाया है इसलिए हर एक कार्यकर्ता अब यह चुनाव लड़ रहा है और इतनी भारी मतों से महापौर के प्रत्याशी गणेश केसरवानी को जीता दो जिसकी गूंज पूरे भारतवर्ष में सुनाई देउन्होंने कहा कि भारत और उत्तर प्रदेश की राजनीति आज परिवर्तन के दौर से गुजर रही है जहां एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति का डंका बज रहा है तो उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संपूर्ण उत्तर प्रदेश और प्रयागराज जिले में चारों ओर विकास की धारा बह रही है और प्रयागराज के धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान को इलाहाबाद से बदलकर प्रयागराज के नाम से पुनर्स्थापित किया गयाऔर आगे कहा कि कांग्रेस और सपा की सरकार में आतंकवादी, और गुंडों और माफियाओं का बोलबाला था और उन्हें मलाई और बिरयानी खिलाई जाती थी लेकिन आज मोदी और योगी के राज में आतंकवादियों और गुंडों माफियाओं को बिरयानी नहीं बल्कि गोली खिलाई जाती है
उन्होंने कहा कि सपा के शासन में  प्रयागराज का दुर्दांत माफिया अतीक अहमद के द्वारा विधायक राजू पाल की दिनदहाड़े हत्या की गई तब सरकार के द्वारा उनका संरक्षण किया गया लेकिन आज जब योगी सरकार में उमेश पाल की हत्या की गई तो माफिया अतीक अहमद के समूल साम्राज्य का अंत कर दिया गयाऔर यही कारण है जो कभी सपा के शासन में शूटर दिखाई पड़ते थे आज उत्तर प्रदेश की धरती में नहीं दिखाई दे रहे हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस सपा बसपा के शासन में भ्रष्टाचार का बोलबाला इस प्रकार रहा कि गरीबों का धन उनके नेताओं में बंदरबांट हो जाता था लेकिन आज मोदी और योगी की सरकार में गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों को निशुल्क इलाज, निशुल्क राशन, पक्के मकान, निशुल्क शौचालय, निशुल्क उज्जवला गैस कनेक्शन, निशुल्क बिजली का कनेक्शन, उन्हें प्राप्त हो रहा है और उनके जीवन में सुखद परिवर्तन दिखाई दे रहा है और अंतिम उन्होंने कहा कि प्रयागराज में फिर एक बार ट्रिपल इंजन की सरकार होगी इसके लिए कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा तक जाकर मेहनत करें
      इस अवसर पर सांसद केसरी देवी पटेल ,सांसद रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह गौर,पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, विधायक गण हर्षवर्धन बाजपेई, गुरु प्रसाद मौर्य ,पियूष रंजन निषाद, सुरेंद्र चौधरी ,केपी श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी,निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, ने पार्टी के सभी पार्षद प्रत्याशी और महापौर प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिता कर प्रयागराज महानगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया
इस अवसर पर भाजपा महापौर प्रत्याशी गणेश केसरवानी ने आए हुए सभी के प्रति आभार जताया
    कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं नगर निगम चुनाव के संयोजक अवधेश चंद्र गुप्ता ने किया एवं समापन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश गौतम ने किया
       इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, पूर्व विधायक दीपक पटेल ,पूर्व उपमहापौर मुरारी लाल अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश कुमार शुक्ल,  डॉ सुशील सिन्हा पूर्व जिला अध्यक्षगण शशि वार्ष्णेय, रणजीत सिंह, राजेंद्र मिश्रा, पदुम जायसवाल, कुंज बिहारी मिश्रा, कविता यादव त्रिपाठी, वरुण केसरवानी ,रमेश पासी, देवेश सिंह,राजेश केसरवानी,एवं हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment