मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पर यमुनापार के भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री के लाईव सम्बोधन को सुना

पीएम के लाईव सम्बोधन सुनने के बाद लाभार्थियों ने भारत माता की जयकारें और मोदी-मोदी के लगाएं नारें
 प्रयागराज। विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के साथ सरकारी दफ्तर, जनप्रतिनिधी यमुनापार के भाजपा कार्यकर्ता सोमवार को विकासखण्ड कौंधियारा के निरौधा गावं में पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाईव सम्बोधन को लाभार्थी गरीब, महिलाओं, युवाओं व किसानों संग सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधन में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य अंतिम पायदान तक सरकार की पहुंच, गरीबों, किसानों, महिलाओं युवाओं के भविष्य पर फोकस कर रहे हैं। मेरी यहीं चार जातियां सशक्त हुई तो हिन्दूस्तान सशक्त होगा। इसके बाद पूरा परिसर भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा प्रधानमंत्री की सोच विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत छूटे हुए लोगों को सरकार की योजनाओ का लाभ दिलाकर उन्हें मुख्य धारा में लाना है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम में सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी प्रतिनिधि संत प्रसाद पाण्डेय, ब्लांक प्रमुख कौंधियारा इन्द्र नाथ मिश्र,जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल, जिला महामंत्री राजेश शुक्ला,जिला मंत्री प्रकाश शुक्ला, जिला कार्यालय मंत्री मनोज गुप्ता, राजमणि पासवान,मंडल अध्यक्ष शिव प्रसाद केसरवानी,राजेन्द्र मिश्र बबुआन,डॉ.भगवत पांडेय,वृजेश पांडेय,राजकुमार मिश्रा,राममोहन त्रिवेदी,आनंद सिंह, दिवाकर सिंह,  वेदेश दत्त पाण्डेय, अवधेश प्रसाद मिश्र, सर्वेश पांडेय,दिनेश प्रजापति, सुरेश चतुर्वेदी,अजय सिंह पटेल, अनिल पांडेय, सतीश कुमार वर्मा आदि के साथ भारी संख्या में ग्रामीण, भाजपा  कार्यकर्ता के साथ प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment