हम हर चुनौतियों से निपटकर कमल खिलाएंगे -दिलीप सिंह पटेल
===================
*अनुसूचित समाज की सम्मेलन की भाजपा कर रही है व्यापक तैयारी*
==================
प्रयागराज ।
भारतीय जनता पार्टी गंगा पार एवं महानगर की जनप्रतिनिधियों के साथ सामूहिक बैठक आगामी कार्यक्रमों को लेकर सर्किट हाउस के प्रांगण में की गई इस अवसर पर बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य सलिल बिश्नोई ने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव को लेकर संगठनात्मक कार्यों को हमें योजना के अनुसार कार्य करते हुए हमें सफल बनाना है और कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय करना है उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत और भारतीय जनता पार्टी मजबूती के साथ खड़ा हुआ है और कांग्रेस गठबंधन अपनी चाहे पूरी ताकत लगा दे चाहे जितना झूठ और फरेब का चक्रव्यूह रच ले पर मोदी जी का विजय रथ रुकने वाला नहीं है
*बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल* ने अब तक हुए सभी सफल कार्यक्रमों को अवगत कराते हुए कहा कि आगामी होने वाले अनुसूचित समाज की वृहद स्तर पर होने वाले सम्मेलन को सफल बनाना है उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जब ठान लेता है तो उसे पूरा करता है और हमें पूरा विश्वास है कार्यक्रम को सफल बनाएंगे और हर चुनौतियों से निपटते हुए कमल खिलाएंगे
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी दी 30 अक्टूबर को मेवालाल इंटर कॉलेज सोंराव में अनुसूचित समाज का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय प्रदेश स्तर के नेता लोग शामिल होंगे
इस अवसर पर सांसद केसरी देवी पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई,विधायक प्रवीण पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विधान परिषद सदस्य निर्मला पासवान पूर्व विधायक नीलम करवरिया, पूर्व विधायक दीपक पटेल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, गंगा पार जिला अध्यक्ष कविता सिंह पटेल, कार्यक्रम के संयोजक रमेश पासी एवं सह संयोजक श्याम चंद्र हेला एवं अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार सोनकर आदि उपस्थित रहे रहे