मोदी का नारा ‘अबकी बार चार सौ पार’ के संकल्प को प्रदेश की अस्सी की अस्सी सीटें जीतकर पूरा करना है-अनिल राजभर

प्रयागराज की धरती ने यहां की सम्मानित जनता ने दिल खोलकर भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है-अनिल राजभर
इलाहाबाद लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की समीक्षात्मक बैठक भाजपा केन्द्रीय चुनाव कार्यालय रामपुर में सम्पन्न
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद जल्द प्रयागराज के प्रवास पर आऐंगे, कार्यक्रमों बनी योजनाएं
प्रयागराज । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा लगवाया ‘अबकी बार चार सौ पार’ मोदी जी का नारा सार्थक हो, उनका संकल्प पूरा हो, एक एतिहासिक विजय के साथ तीसरी बार मोदी सरकार बनें। ऐसा वातावरण का निर्माण प्रयागराज में हो कि पूर्वांचल ही नहीं पूरे प्रदेश में इसकीं गूंज दिखें और उत्तर प्रदेश के सभी अस्सी की अस्सी संसदीय सीटों भाजपा का कमल खिलें इसका मैसेज प्रयागराज से पूरें प्रदेश को जाए उक्त बातें लोकसभा क्लस्टर प्रभारी प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बुधवार को इलाहाबाद 52 लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की समीक्षात्मक बैठक को यमुनापार के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय रामपुर करछना मे सम्बोधित करते हुए कही और बताया कि प्रयागराज मामूली धरती नहीं है। प्रयागराज की धरती ने यहां की सम्मानित जनता ने दिल खोलकर भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है। कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। श्री राजभर ने कल राज्य सभा के आठ सीटों की जीत पर बधाई देते हुए कहा यह सामान्य घटना नहीं है। इन सभी विधायकों ने 2012, 2017, 2022 में चुनाव जीतकर अपनी दलीय सीमाओं को तोड़कर प्रधानमंत्री मोदी जी के अभियान की स्वीकार्यता का समर्थन करते हुए भाजपा के पक्ष मे मतदान किया और परिणाम को सबने स्वीकार्य किया। हमने जो लक्ष्य निर्धारित किए भारत को विश्वगुरु बनाने, हिन्दू राष्ट्र बनाने, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को स्थापित करने की ओर आगे बढ़ रहें हैं। प्रतिपक्ष विपक्ष के पास कुछ नहीं बचा है। भगवान श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा हमारी संस्कृति सनातन हजारों वर्षों तक स्थापित रहेंगी यह मोदी सरकार के पुरुषार्थ का परिणाम है। अनिल राजभर ने कहा उत्तर और दक्षिण भारत के अभी अंतर है तमिलनाडु में सीधा प्रसारण रोक दिया जाता है।  हमारी मूल विचारधारा दक्षिण भारत में भी स्थापित हो इसके लिए 25 वर्षों तक भारत में निरंतर भाजपा की सरकार निर्वाध रूप से रहेंगी तब हम बड़े लक्ष्यों तक पहुंचेंगे। कार्यकर्ताओं को 90 दिनों तक विना दिन-रात का अंतर देखें अटूट मेहनत कर कमल खिलाने हेतू जुटने का आह्वान करते हुए कहा विगत दिनों मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में अकेले मातृशक्ति ने भाजपा की सरकार बना दी मोदी जी के साईलेश बोट की ताक़त है।  अगर हिन्दूस्तान फिर से मोदी जी के हाथ में पांच साल के लिए आ गया तो फिर भारत का मुकाबला करने के लिए हैसियत दुनिया के किसी देश में नहीं होगी। 2013 तक जिस भारत एकोनामीं 1 ट्रिलियन डॉलर थी उसे 10 वर्षों में 3 ट्रिलियन डॉलर कर विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना डाली। अंत में श्री राजभर ने कहा नव मतदाताओ युवाओं को बसपा -सपा व गुंडों माफियाओं वाली सरकारों और भाजपा सरकार के अंतरों को बताना होंगा उनको अपने विचारों के साथ जोड़ना होगा। बैठक की अध्यक्षता यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने करते हुए मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत सम्बोधन करते हुए कहा संगठनात्मक सभी कार्यो की पूर्ति हमारी एतिहासिक जीत की गारंटी होगीं। जिलाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया। लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल ने कहा हर बूथ पर 370 मतदाता बढ़ाकर लोकसभा में भी 370 सीट प्राप्त करना लक्ष्य हो तभी 370 धारा की सार्थकता होगी। महानगर जिलाध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा लोकसभा में मिले सभी जिम्मेदारियों को सम्पन्न कराकर घर-घर कमल खिलाना है। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने देते हुए बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के जल्द प्रयागराज आऐंगे इस संदर्भ में भी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को लेकर क्लस्टर प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया। संचालन जिला महामंत्री राजेश शुक्ला ने किया इस अवसर पर विक्रमाजीत मौर्य, पुष्पराज सिंह पटेल,प्रिंस गुप्ता,जय सिंह पटेल, ज्ञान सिंह पटेल, संतोष त्रिपाठी, राजेश्वरी तिवारी, कमलेश त्रिपाठी, शिवराम सिंह परिहार, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, मनोज गुप्ता, शतीश विश्वकर्मा, सुभाष कन्नौजिया, पंकज द्विवेदी, सुधाकर पांडेय, सुभाष सिंह, सविता मिश्रा, राजमणि पासवान आदि के साथ सभी विधानसभा प्रभारी-संयोजक,मंडल प्रभारी -संयोजक के साथ सभी जिला पदाधिकारी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहें।

Related posts

Leave a Comment