मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय द्वारा सत्यम कुमार केशरी को मिला प्रशस्ति-पत्र

प्रयागराज।  राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय द्वारा सत्यम कुमार केशरी को रक्तदान शिविर आयोजन में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय योगदान हेतु प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया है। सत्यम केशरी, शुआट्स में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के उप समन्वयक है। उक्त कार्यक्रम में शुआट्स एनएसएस द्वारा वर्ष में कई बार रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने की सराहना की गई जिसमें छात्र-छात्राएं एवं फैकल्टी सदस्य स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं और मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय ब्लड बैंक को सेवा भाव से उपलब्ध कराते हैं।
प्रभारी रक्त केंद्र नाहिदा खातून सिद्दीकी, चिकित्सालय प्रमुख अधीक्षक डॉ. माया देवी, सुशील तिवारी, कुलदीप सिंह आदि की उपस्थिति में उन्हें प्रशस्ति-पत्र प्रदान दिया गया।

Related posts

Leave a Comment