मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ

प्रयागराज  ।  मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद  प्रयागराज के राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर एम एम गोरे ,संस्थान के कुल सचिव डॉ रमेश कुमार पांडे, सहायक निदेशक राजभाषा प्रमोद कुमार द्विवेदी, मुख्य वक्ता डॉ धनंजय चोपड़ा तथा डॉ राजेंद्र कुमार तिवारी पिंडीवासा ने दीप प्रज्वलित करके किया। संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर एम एम  गोरे ने वक्ताओं को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि हमें हिंदी का आधिकारिक प्रयोग करना चाहिए तथा  हिंदी को शासकीय कार्यों में प्रयोग करने के लिए मात्र इच्छा शक्ति की आवश्यकता है इसके अलावा उन्होंने संस्थान के सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया कि संस्थान में 17 सितंबर से 3 अक्टूबर 2024 तक आयोजित हिंदी पखवाड़ा में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग ले कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ धनंजय चोपड़ा तथा डॉ राजेंद्र कुमार तिवारी पिंडी भाषा ने राजभाषा हिंदी के महत्व तथा प्रासंगिकता के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हिंदी भाषा देश को एक सूत्र से जोड़ती है सहायक निदेशक राजभाषा प्रमुख कुमार द्विवेदी ने मंच का संचालन करते हुए बताया कि हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले को 1000,700 एवं 500 रूपए की पुरस्कार राशि तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।संस्थान के सहायक कुल सचिव सत्यजीत ने माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी का संदेश का वाचन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

Leave a Comment