मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा राजभाषा दिवस समारोह 2023 का शुभारंभ

प्रयागराज।  मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद प्रयागराज के सम्मेलन कक्ष में राजभाषा दिवस समारोह 2023 एवं हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरएस वर्मा एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राम नरेश तिवारी पिंडीवासा, नगर प्रधान, केंद्रीय सचिवालय, हिंदी परिषद, प्रयागराज तथा संस्थान की कुल सचिव डॉ रमेश पांडे एवं अधिष्ठाता योजना एवं विकास प्रोफेसर रवि प्रकाश तिवारी, अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रोफेसर एलके मिश्रा, चीफ वार्डन प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर पंकज श्रीवास्तव सहायक निदेशक (राजभाषा) प्रमोद कुमार द्विवेदी आदि ने दीप प्रज्वलित करके किया।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरएस वर्मा ने राजभाषा दिवस  की शुभकामना देते हुए मुख्य अतिथि  राम नरेश पिंडी वास को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि कार्यालय के कार्यों में हिंदी का प्रयोग करने के लिए मात्र इच्छा शक्ति एवं सोच की आवश्यकता है इसके बाद उन्होंने हिंदी भाषा की लोकप्रियता की चर्चा करते हुए कहा कि हिंदी दिवस एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाना चाहिए क्योंकि हिंदी हमारे देश की अभिव्यक्ति का सरलतम माध्यम है।  व्यवहार एवम दैनिक कार्यों में हिंदी को प्रयोग में लाना देश की उन्नति के लिए आवश्यक है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राम नरेश तिवारी पिंडीवासा ने हिंदी भाषा की लोकप्रियता की चर्चा करते हुए कहा कि हिंदी को न केवल अपने देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी पर्याप्त सम्मान मिल रहा है तथा वैश्विक परिदृश्य में हिंदी भाषा की स्वीकारता निरंतर बढ़ रही है, इसे देखते हुए यह कहना असंगत नहीं होगा कि वह दिन ज्यादा दूर नहीं जब चीनी भाषा को पछाड़कर हिंदी शीर्ष पर पहुंच जाएगी।
हिंदी भाषा लोगों को एक धागे में पिरोती है। हिंदी भाषा में वह संस्कार है जो दिलों को जोड़ने का काम करती है। हिंदी लोगों को एक सूत्र में बंधती है। इसके अलावा उन्होंने प्रशासनिक कार्यों में ज्यादा से ज्यादा हिंदी भाषा के प्रयोग करने पर बल दिया है।
इसके बाद संस्थान के कुल सचिव डॉ रमेश पांडे ने इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहां की संस्कृत और हिंदी देश के दो भाषा रूपी स्तंभ है जो देश की संस्कृति परंपरा और सभ्यता को विश्व के मंच पर बखूबी प्रस्तुत करते हैं। संस्थान के सहायक कुल सचिव श्री सत्यजीत ने माननीय गृहमंत्री भारत सरकार के संदेश का वाचन किया।
 प्रमोद कुमार द्विवेदी सहायक निदेशक (राजभाषा) ने मंच का संचालन करते हुए बताया कि 14 सितंबर से 03 अक्टूबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसमें कविता वाचन, हिन्दी भाषण प्रतियोगिता, हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता हिंदी निबंध प्रतियोगिता हिंदी सुलेख प्रतियोगिता हिंदी प्रश्नोत्तरी एवं प्रशासनिक शब्दावली प्रतियोगिता, प्रशिक्षण कार्यक्रम, टिप्पण लेखन, राजभाषा नीति, इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिसमें संस्थान के सभी कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय शर्मा ने किया।
उक्त कार्यक्रम में संस्थान के समस्त शिक्षक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment