मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के नवनियुक्त निदेशक प्रो रमाशंकर वर्मा का भव्य स्वागत

प्रयागराज  । मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद प्रयागराज के गैर शैक्षणिक कर्मचारी कल्याण संघ ने संस्थान के नवनियुक्त निदेशक प्रोफेसर रमाशंकर वर्मा का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। उक्त अवसर पर संस्थान के नवनियुक्त निदेशक प्रोफेसर रमाशंकर वर्मा ने सभी कर्मचारियों को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है की प्रयागराज की पावन धरती पर स्थित देश का प्रतिष्ठित मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान को उन्नति की ओर ले जाने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने सभी के साथ मिलकर कार्य करने का भरोसा दिलाया और कहा कि किसी भी संस्थान की उन्नति के लिए तीन बातों को सभी को ध्यान रखने की जरूरत है। समय, ईमानदारी तथा उत्तरदायित्व। सभी कर्मचारी समय का विशेष ध्यान रखते हुए ईमानदारी के साथ अपने अपने उत्तरदायित्व को समझे जिससे संस्थान उन्नति की ओर अग्रसर होते हुए रैंकिंग में सुधार हो सके।
संस्थान के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता  मनीष कुमार ने नवनियुक्त निदेशक उमाशंकर वर्मा का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए माला अर्पण किया और कहा कि नवनियुक्त निदेशक के प्रयासों से संस्थान का बहुमुखी विकास होगा। मंच का संचालन गैर शैक्षणिक कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष  संजय सिंह ने किया।
उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर सर्वेश कुमार तिवारी, विवेकानंद, दानिश अंसारी, सत्यजीत, श्वेतांक परिहार, विकास कुमार श्रीवास्तव, रितेश साहू, राधेश्याम सहित भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment