मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का दीक्षांत समारोह आज

प्रयागराज । निदेशक प्रो. रमा शंकर वर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का 21वां वार्षिक दीक्षांत समारोह 21 नवंबर आज को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा जिसमें विनियम के दात्री की विद्यी प्रदान की जाएगी।
डॉ. आनंद देशपांडे, संस्थापक और बध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, पर्सिस्टेंट सिस्टमा पुणे-भारत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होने और दीक्षांत समारोह को संबोधित करने की सहमति प्रदान किया है।
डॉ. विवेक ताल, अध्यक्ष, प्रशासकीय परिषद, दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता अनिलाइन करेंगे।
प्रो. कैलाश राव एम, निदेशक योजना तथा बास्तुकला विद्यालय, भोपाल दीक्षांत समारोह के दौरान सम्मानित अतिथिः होंगे।
सस्थान के निदेशक और सीनेट के अध्यक्ष प्रो. रमा शंकर वर्मा, अधिष्ठाता शैक्षिक पी. एल. के. मिश्रा, सीनेट सदस्य, शैक्षिक विभागों के प्रमुख, अधिष्ठाता और कुलसचिव (कार्यवाहक) डॉ. रमेश पाण्डेय इम अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
इन कार्यक्रम में कुल 1583 डिग्रियों, प्रदान की जाएँगी, जिनमें से 1059 बी.टेक., 345 एम.टेक., 112 एम.सी.ए.. 27 एम.एससी., 32 एम.बी.ए., और 35 पी.एच.डी. स्कॉलर्स को उपाधियाँमिलेंगी। ये छात्र पूर्वोत्तर भारत, जम्मू और कश्मीर के राज्यों सहित पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। दीक्षांत नमारोह के दौरान, डी.ए.एम.ए. (दासा) के माध्यम से प्रवेश पाने वाले 46 विदेशी छात्र (34) पुरुष और 12 महिला) और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद आई.सी.सी.आर. के माध्यम से प्रवेश पाने वाले 17 छात्र (14) पुरुष और 3 महिला अपनी उपाधियाँ प्राप्त करेंगे।
खातकोत्तर छात्रों को 28 स्वर्ण पदक तथा स्रातक छात्रों को 10 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। इन स्वर्ण पदको के अतिरिक्त, संकाय, पुरा-छात्रों तथा उद्योगों द्वारा गठित 13 प्रायोजित स्वर्ण पदक छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किए जाएंगे।
सिविल इंजीनियरिंग के ऋषभ गुप्ता को वैच 2024 में उत्तीर्ण होने वाले सभी बी.टेक. अंतिम वर्ष के छात्रों में सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में समग्र संस्थान स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।
बी.टेक. में वर्षवार स्वर्ण पदक श्रेणी में,वैभव कंसल (संगणक विज्ञान और अभियांत्रिकी विभाग), को तृतीय वर्ष के लिए,
आदित्य राज संगणक विज्ञान और अभियांत्रिकी विभाग। तथा निशांत अग्रवाल सूक्ष्मकणिका एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग द्वितीय वर्ष आदि होंगे।

Related posts

Leave a Comment