मोटर साइकिल चोर गिरोह का खुलासा, एक गिरफ्तार, छह बाइक बरामद

प्रयागराज। शंकरगढ़ थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। टीम में उसके कब्जे से चोरी की आधा दर्जन मोटर साइकिलें बरामद की।
उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने सोमवार की शाम बताया कि शंकरगढ़ थाने की पुलिस ने नारीबारी पुलिस चैकी क्षेत्र के इटवा देवरा गांव के जंगल से मध्य प्रदेश के रींवा जनपद में गढ़ थाना क्षेत्र के जमुई कतवारी गांव निवासी शुभम पाण्डेय पुत्र विनायक प्रसाद को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे चोरी की छह मोटर साइकिले बरामद किया है।
पूंछताछ के दौरान उक्त आरोपी ने पुलिस टीम से बताया कि कई मोटर साइकिलों की चोरी किया है। जिनमें कुछ मोटर साइकिलों को दूसरे जनपद में लेजाकर बेंच दिया है। आज जो छह मोटर साइकिलें मिली है उन्हें बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में निकला था। लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

Related posts

Leave a Comment