मैं पीछे जाकर कुछ भी नहीं बदलूंगी- Miley Cyrus

हॉलीवुड की स्टार सिंगर माइली साइरस की निजी और प्रोफेशनल लाइफ कई विवादों से घिरी रही है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस को मशहूर शख्सियत बनने के लिए अपने दो दशक लंबे करियर में कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा। अभिनेत्री ने अपने जीवन की इन्हीं चुनौतियों और विवादों के बारे में अब बात की है। लास्ट शोगर्ल सीरीपामेला एंडरसन के साथ हुई बातचीत का वीडियो माइली ने अपने सोशल हैंडल पर साझा किया। इसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि मुझे अपने जीवन के हर पल और हर चरण पर बहुत गर्व है। अभिनेत्री ने कहा, ‘जब मैं अपने जीवन में पीछे मुड़कर देखती हूं, तो सभी गलतियां, कोई भी ऐसी चीज़ जिसके बारे में मुझे यकीन नहीं था या जो मुझे समझ में नहीं आई, मुझे अपने जीवन के हर पल और हर चरण पर बहुत गर्व है। मैं पीछे जाकर कुछ भी नहीं बदलूंगी।’इसके अलावा अभिनेत्री ने अपने फैशन विकल्पों पर पुनर्विचार करने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘वास्तव में, मैं अपने पहने हुए कुछ कपड़े बदल सकती हूं।’ आलोचकों को जवाब देते हुए लाइली ने कहा कि जिस चीज़ ने बाकी सभी को परेशान किया, वह चीज़ मुझे परेशान नहीं करती।

Related posts

Leave a Comment