डोर टू डोर कैंपेन में लगभग 16 किमी पदयात्रा कर कालिंदीपुरम की जनता से सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जीत का आशीर्वाद मांगा
प्रयागराज 5 फरवरी,2022। शहर पश्चिमी के गरीब,पीड़ित,वंचित, किसान, मजदूर,महिला और युवाओं के जनसमर्थन व अपार स्नेह से लगता है योगीराज पुनः आएगा यह बातें भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कालिंदीपुरम सब्जी मंडी,कसारी मसारी फेज वन,जी टू सेक्टर, गोवर्धन सेक्टर, गोकुल सेक्टर और राधा कुंज में डोर टू डोर कैंपेन के दौर कहीं।
बसंत पंचमी पर्व पर कटहुला, रहीमाबाद, चंद्रभानपुर में डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गों महिलाओं और युवाओं तथा किसानों से मिलकर जीत का आशीर्वाद मांगा।नेम कुमार ने बताया कि पांच सालों में पहली बार 35 साल बाद बिना दहशत और अमन चैन के साथ जीवन रेखा को बढ़ाया है।पहले गांव का हर आदमी को भय रहता था कि कब माफिया,गुंडा आएंगे और बहन बेटियों को उठा ले जाएंगे तथा जबरन जमीन के कागजात में अंगूठा लगवाकर जमीन हड़प लेते थे।माफियाओं और गुंडों के विरुद्ध कोई अधिकारी नहीं सुनता था न ही सपा सरकार में सब कान में रुई लगाकर बैठे रहते है बदमाशों का मनोबल बहुत बढ़ गया था।संजय प्रजापति ने बताया कि योगी सरकार आने के बाद जिस तरह से अवैध स्लाटर हाउस बंद किये, माफियाओं द्वारा हड़पी गयी जमीन पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त किया है वह ऐतिहासिक कार्य है आज शहर पश्चिमी का हर वासी योगी सरकार का ऋणी है जो सिद्धार्थ नाथ सिंह जैसा हमारा नेता है जिन्होंने शहर पश्चिमी की पहचान बदल कर विकास की पहचान बना दी है। कालिंदीपुरम में डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान इमाम मोहम्मद डी अहमद ने बड़े गर्म जोशी के साथ सिद्धार्थ नाथ सिंह से हाथ मिला और कहा आपने इंसान को नया जीवन दिया है शहर पश्चिमी में गुंडागर्दी समाप्त किया है मैं भाजपा को वोट करूंगा और अपने कौम से भी अपील करूंगा कि कमल के फूल बटन दबाकर इंसानियत के मसीहा सिद्धार्थ नाथ सिंह को वोट कर विजयी बनाएं। जिसपर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हाथ जोड़कर कहा कि मैंने जाति पाती,धर्म,मजहब को देखकर काम नहीं किया है। मैं इंसानियत के साथ हूँ।भाई चारे में विश्वास रहता हूँ।मैंने शहर पश्चिमी के जनता की पीड़ा को अपना दर्द समझकर नई पहचान की दिशा देने का कर्तव्य निभाया है। आगे बढ़े तो छोटे छोटे बच्चे जोर जोर चिल्ला रहे थे हमारा नेता कैसा हो तो बोल रहे थे कि सिद्धार्थ नाथ सिंह जैसा हो,हमें मोदी और योगी ही चाहिए।सिद्धार्थ नाथ सिंह रुके और बच्चों का परिचय पूछा तो बड़े तेजी से आध्या, समर्थ,काव्या,आन्या,आर्ना,सुचे ता और रुपाली ने बड़े गर्म जोशी से अपना नाम बताया। गोकुल खंड में 12 वीं पासआउट काजल ने बताया कि पहली बार वोट दूंगी मेरा वोट कमल के फूल पर पड़ेगा।मुझे भाजपा को वोट देने में गर्व महसूस होगी। सिद्धार्थ नाथ सिंह मुस्कुराएं और काजल के सिर पर हाथ रखें और क्या ऐम है तो काजल ने आईएएस बनने का लक्ष्य बताया तो आशीर्वाद देकर आगे बढ़े। इसी तरह घर घर दस्तक देकर आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ते रहे।बड़े बुजुर्गों से झुककर विजयश्री का आशीर्वाद मांगा।सभी ने खुले मन से जीत का आशीर्वाद प्रदान करते रहे। करवा चल रहा था करवा बढ़ता हुआ लगभग 16 किमी पद यात्रा कर आगे बढ़ते झलवा पहुँचे कष्ट निवारक हनुमान मंदिर में दर्शन कर माफियाराज न बनने का आशीष मांगा और प्रांगण में उपस्थित दर्शनार्थियों से मिलने के बाद प्रसाद ग्रहण कर साकेत नगर में चंद्रशेखर सिंह गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात अंबर गेस्ट हाउस में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा आरती किया।
इस मौके पर प्रहलाद सिंह मनोरमा पटेल ज्योति पटेल अशोक सिंह राकेश सिंह यश के बोस विनोद वर्मा रूपाली प्रदीप शर्मा दुर्गा प्रसाद दुबे के के मिश्रा कौशलेंद्र प्रताप सिंह संजीव कुमार पांडे लक्ष्मीकांत त्रिपाठी राजेश पांडे योगेश मिश्रा जय सिंह संतोष श्रीवास्तव दिवाकर मटरू हरि सिंह मोहम्मद आलम एस एन शर्मा सुधांशु पांडे डॉ0 इन्द्रराज आनंद जागेश्वर प्रसाद मधु शर्मा ज्योति श्रीवास्तव पवन जायसवाल उदय प्रकाश श्रीवास्तव मनोज कुमार आदि से मिलकर जीत का आशीर्वाद लिया।