पेरिस। स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी, लुई सुआरेज और एंटोइन ग्रिजमान के गोल की मदद से बार्सिलोना ने ग्रुप एफ में बोरूसिया डार्टमंड को 3-1 से शिकस्त देकर चैम्पियंस लीग नाकआउट चरण में स्थान सुनिश्चत किया जबकि आरबी लेपजिग पहली बार अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रही। अर्जेंटीना के मेस्सी ने एक गोल करने के अलावा सुआरेज और ग्रिजमान को गोल करने में मदद की। इस जीत से बार्सिलोना के 11 अंक हो गये और वह शीर्ष पर पहुंच गयी। स्लाविया प्राहा पर 3-1 से जीत दर्ज करने वाले इंटर मिलान और जर्मनी के क्लब डार्टमंड के सात सात अंक हैं। सुआरेज ने 29वें मिनट में गोल की शुरूआत की जिसके बाद मेस्सी ने 33वें मिनट में अपने 700वें मैच में बार्सिलोना के लिये 613वां गोल दागा। ग्रिजमान ने 67वें मिनट में टीम के लिये तीसरा गोल किया। डार्टमंड के लिये 77वें मिनट में जाडोन सांचो के गोल ने हार के अंतर को कम किया। ग्रुप जी में आरबी लेपजिग और बेनफिका ने 2-2 से ड्रा खेला। लेपजिग ने इस तरह 10 अंक से अंतिम 16 में स्थान सुनिश्चित किया।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...