मेले का लुत्फ उठाने पहुँचे श्रद्धालु, मेला पुलिस दिखी सतर्क*

 प्रयागराज। मंगलवार को माघ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं/सैलानियों का बड़ी संख्या में आवागमन लगातार जारी रहा। हर चौराहे-तिराहे पर जनसमूह का रेला था। चारों तरफ भीड़ ही भीड़ थी मेले का लुत्फ उठाने के लिए जनसमूह ऐसे उमड़ा जैसे कोई विशेष पर्व हो। श्रद्धालुओं/सैलानियों को अपने वाहन के साथ मेला क्षेत्र का लुत्फ उठाने के लिए माघ मेला पुलिस प्रशासन द्वारा छूट दी गई थी, जिसके कारण संगम पार्किंग स्थल, महावीर पार्किंग स्थल, हेलीपैड पार्किंग स्थल खचाखच वाहनों से भरे हुए थे। चाहे लाल सड़क हो, काली सड़क, संगम मार्ग या महावीर मार्ग हर तरफ केवल जनसमूह के साथ वाहन ही वाहन दिखाई पड़ रहे थे। श्रद्धालुओं/सैलानियों के सुगम आवागमन हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गए। हर चौराहे-तिराहे पर समस्त थाना प्रभारी मय हमराह सघन चेकिंग अभियान करते नजर आए। भीड़ के देखते हुए सभी चौराहे-तिराहे पर पुलिस बल सतर्क दिखा।
पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, नोडल अधिकारी अरुण कुमार दीक्षित व सभी अधिकारीगण मेला क्षेत्र में गश्त करते दिखे। सभी थाना प्रभारी/अन्य शाखा प्रभारी, अधिकारियों के आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बिना मास्क, तीन सवारी, अवैध पार्किंग, संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करते दिखे। वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में *‘कोविड-19 गाइडलाइन्स’* के अनुपालन हेतु मास्क/मुखारण न धारण करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा उत्तर-प्रदेश कोविड-19 *(द्वितीय संशोधन नियमावली)* की धारा-15(3) के तहत *168* लोगों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई तथा मौके पर ही शमन शुल्क वसूला गया।

Related posts

Leave a Comment