मूलभत सुविधाओं की समस्याओं के निराकरण को लेकर मंडलायुक्त ने की बैठक
वर्ष 2019 20 में दी गई सुविधाओं को मानक मानते हुए 145 संस्थाओं की बढ़ाई गयीं सुविधाएं: कमिश्नर
मेलाधिकारी की अनुपस्थिति में मेला संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु एसएलएओ योगेंद्र सिंह को मेला कार्यालय में बैठने एवं जनसमस्याओं का निस्तारण करने के दिए निर्देश
प्रयागराज। मेला प्रशासन कार्यालय के विशेष कार्याधिकारी संत कुमार श्रीवास्तव से सुविधा आवंटन का प्रभार तत्काल प्रभाव से छीन लिया गया। उक्त कार्यवाही प्रयागराज के कमिश्नर संजय कुमार गोयल ने संस्थाओं द्वारा की गई शिकायतों के दृष्टिगत की है। बता दें सुविधा आवंटन का कार्य देख रहे प्रयागराज मेला प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी पद पर नियुक्त संत कुमार श्रीवास्तव से तत्काल प्रभाव से कमिश्नर ने प्रभार ले लिया है। संत कुमार श्रीवास्तव द्वारा किए जा रहे सभी कार्य अब मेलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान स्वयं देखेंगे। मेला अधिकारी की अनुपस्थिति में मेला संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु एसएलओ योगेंद्र सिंह देखेंगे। उन्हें मेला कार्यालय में बैठने एवं जन समस्याओं का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। माघमेले में आए श्रद्धालुओं एवं साधु संतों द्वारा मेला क्षेत्र में बसी संस्थाओं को दी गई सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के निराकरण के दृष्टिगत पूर्व में दिए गए आदेशों के क्रम में मंडलायुक्त संजय गोयल ने मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में मेला से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कमिश्नर ने संस्थाओं को 2019 20 में दी गई सुविधाओं को मानक मानते हुए उनकी अनुमन्य सुविधाएं 24 घंटे के अंदर मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। पिछले कुछ दिनों में कई संस्थाओं द्वारा प्रवचन पंडाल एवं कुछ अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतें मंडलायुक्त को भेजी गईं थीं। जिसका संज्ञान लेते हुए कमिश्नर ने यह निर्देश दिए हैं। निर्देश के क्रम में लगभग 145 संस्थाओं की सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं। जिसे 24 घंटे के अंदर संस्थाओं तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मेला प्रशासन द्वारा वेंडरों को तत्काल प्रभाव से दे दी गई है। वहीं जन समस्याओं के निराकरण हेतु माघ मेले में दो टोल फ्री नंबर 18001805350 18001805340 भी चलाए जा रहे हैं। जिन पर लोग अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं। वहीं मंडलायुक्त ने आज कई संस्थाओं के संतों से भी मुलाकात की। उनके द्वारा उठाई गई सुविधाओं संबंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया। इसमें खाक चौक अखिल भारतीय दंडी स्वामी परिषद रामानुज प्रबंध समिति दंडी स्वामी नगर तथा आचार्य बाड़ा के संत भी शामिल रहे। इस अवसर पर उन्होंने सभी संतों से अपने अपने परिसर में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की है।