मेला पुलिस ने गुमशुदा बच्चों को परिजनों से मिलाया।

प्रयागराज।
माघ मेला-2022 मे पवित्र संगम घाट पर  प्रतिदिन काफी संख्या मे श्रद्धालु त्रिवेणी की धारा मे डुबकी लगाते है। इस हेतु सम्पूर्ण मेला श्रेत्र मे समुचित पुलिस प्रबन्ध किये गये है तथा पुलिस बल द्वारा स्नानार्थियों जान-माल की सुरक्षा हेतु निरन्तर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। इसी दौरान  20.02.2022 को प्रशासनिक त्रिवेणी तिराहे के पास दो छोटे बच्चे रोते हुये दिखाई पड़े जो अपना नाम पता ठीक ढंग से नही बता पा रहे थे, मौके पर ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक ऱाम कृष्ण सिंह व मुख्य आरक्षी हरिशंकर दिवाकर द्वारा तत्काल बच्चों को अपने संरक्षण मे लेकर कन्ट्रोल रूम को अवगत कराया गया। तत्काल दोनो बच्चों का हुलिया पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से एनाउन्स कराया गया ।
       ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल के अथक प्रयास के फलस्वरूप बच्चों के परिजनो की खोज की गई जिनके द्वारा बताया गया कि मेला मे भ्रमण के दौरान अधिक भीड़ के कारण बच्चे कही बिछुड़ गये थे जिनकी वे काफी देर से खोजबीन कर रहे थे। परिजनो द्वारा बच्चों  का नाम धैर्य कुमार उम्र 08 वर्ष तथा वाशु उम्र करीब 05 वर्ष निवासी महेवा नैनी प्रयागराज बताया गया। पुलिस द्वारा बच्चों की पहचान कराकर उनकी माता श्रीमती आकाँक्षा पत्नी  अरविन्द कुमार के सुपुर्द किया गया। अपने बच्चों को पाकर माँ ने काफी प्रसन्नता व्यक्ति की तथा  पुलिस के मानवीय  कार्य की प्रशंसा की । पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र  द्वारा  पुलिसकर्मियों के सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

Related posts

Leave a Comment