मेला पुलिस का एक और सराहनीय कार्य,परिवार ने कहा पुलिस प्रशंसा योग्य*

 प्रयागराज   । माघ मेला के संगम तट पर अपने परिवार के संग स्नान करने आये  रामनारायण शुक्ल पुत्र  त्रिलोकी नारायण शुक्ल निवासी फत्तूमाल टोला, वार्ड नं0-11 आनन्दनगर, थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज के निवासी हैं। बुधवार   को रामनारायण शुक्ल का सामान व पैसों से भरा बैग त्रिवेणी मार्ग संगम लोवर चौराहा पर कहीं गिर गया। काफी खोजबीन के बाद नहीं मिला, निराश होकर रामनारायण शुक्ल द्वारा थाना झूँसी में अपना बैग खो जाने की सूचना दी गई। उक्त सूचना मिलने के बाद *प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय सिंह* थाना झूँसी माघ मेला हमराह *हे0का0 इरफान अली* के साथ गश्त पर निकले थे। अचानक त्रिवेणी मार्ग संगम लोवर चौराहे पर एक लावारिस बैग की सूचना मिलती है। मौके पर पहुँच पर प्रभारी निरीक्षक झूँसी द्वारा बीडीएस सहारनपुर व एस चेक टीम मिर्जापुर को सूचित कर नियमानुसार बैग को चेक किया गया। मौके पर पता चला कि बैग में 10,500 रुपये नगद तथा महिलाओं एवं पुरुषों के कपड़े व एक लेडीज पर्स बरामद हुआ। इस संबन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर सामान व पैसे को थाना झूँसी माघ मेला में सुरक्षित रखवाया गया और *‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’* के माध्यम से *‘एनाउंस’* कराया गया।
बुुधवार  को उपरोक्त बैग और सामान के स्वामी रामनारायण शुक्ल को *‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’* के माध्यम से सूचना मिलती है कि उनका सामान व पैसा थाना झूँसी में रखा हुआ है, थाना झूँसी में जाकर अपना सामान व पैसा ले लें। लगभग *13:00* दोपहर को रामनारायण शुक्ल अपनी पत्नी व भाभी के साथ थाना झूँसी माघ मेला पहुँचे। बरामद हुए बैग और सामान की पहचान रामनारायण शुक्ल व उनके परिवार के द्वारा कराई गई। पहचान के दौरान उपरोक्त बैग, कपड़े व सामान, पहचान-पत्र के माध्यम से बैग और सामान रामनारायण शुक्ल का ही पाया गया। प्रभारी निरीक्षक झूँसी द्वारा रामनारायण शुक्ल व उनकी पत्नी और भाभी को 10,500 रूपये व सामान सुपुर्द किया गया। रामनारायण शुक्ल ने पुलिस  की कर्तव्य परायणता से प्रसन्न होकर तारीफों के पुल बाँध दिये। गायब हुआ पैसा व सामान मिल जाने के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही श्रद्धालुओं/सैलानियों के प्रति ईमानदारी का बोध कराती है। पुलिस अधीक्षक माघ मेला *डॉ0 राजीव नारायण * द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई और प्रभारी निरीक्षक झूँसी व उनकी टीम को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।

Related posts

Leave a Comment