मेलाधिकारी ने तैयारियां का किया निरीक्षण,कहा कि दो माह में क्षमता को 50 टन बढाये

प्रयागराज। महाकुंभ – 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का मेला अधिकारी कुंभ मेला विजय किरन आनंद ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ  निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम नगर निगम की नैनी स्थित 10 टन / डे क्षमता वाली मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी, जहां पर रीसाइक्लिंग सामग्री को अलग कर तैयार किया जाता है, उसका निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को उसकी कैपेसिटी को दो माह के भीतर बढ़ाकर 50 टन/ डे तक लाने का प्रयास करने के निर्देश दिए।  नैनी स्थित निर्माणाधीन बायो सीएनजी प्लांट का भी निरीक्षण किया और वहां पर संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य स समय पूर्ण करने के निर्देश देते हुए अपना पार्ट चार्ट अति शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा।
 मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने ओल्ड यमुना ब्रिज से लेप्रोसी क्रासिंग तक प्रयागराज विकास  प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही रोड का भी निरीक्षण किया तथा वहां कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए ड्रेनेज तथा चौड़ीकरण का कार्य ड्राइंग के अनुसार ही करने को कहा। उन्होंने मेडिकल चौराहे पर बने पिंक टॉयलेट का भी निरीक्षण किया तथा पिंक टॉयलेट्स को कैसे और बेहतर बनाया जा सकता है इसकी गैप एनालिसिस कर एक आख्या उनके समक्ष शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Related posts

Leave a Comment