विराट कोहली कुछ महीने पहले ही दूसरी बार पिता बने। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम अकाय है। साथ ही अकाय के जन्म के बाद ही उसे फैं भारतीय क्रिकेटर का प्रिंस बता रहे हैं। कोहली की बेटी को लेकर भी ऐसी बातें की जा रही हैं। दरअसल, एक इंटरव्यू में कोहली ने बताया कि उनकी बेटी वामिका को बल्ले से खेलना पसंद है।
बेटी को बल्ले से खेलना पसंद करती है। कोहली ने आगे कहा कि मेरी बेटी ने बल्ला उठाना शुरू कर दिया है। उसे बल्ला घुमाने में मजा आता है। लेकिन आखिर में ये उसका फैसला होगा कि वह क्रिकेटर बनना चाहते हैं या नहीं। कोहली ने साफ कर दिया कि वह अपने बच्चों पर क्रिकेट खेलने का दबाव नहीं डालेंगे।
कोहली ने अपने बच्चों को हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रखा है। कोहली की बेटी वामिका का जन्म 2021 में हुआ लेकिन अबतक कोहली या अनुष्का शर्मा ने उसका चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है।
साउथ अफ्रीका के दौरे पर मैच के दौरान ब्रॉडकास्टर ने जब कोहली की बेटी का चेहरा स्क्रीन पर दिखाया गया तो स्टार कपल काफी नाराज भी हुआ था। उन्होंने पैपराजी से भी अपील की थी कि वह उनके बच्चों की तस्वीरें न लें। इसी कारण भी कोहली के बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हुई।