मेरठ के मवाना में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सुभाष चौक के पास एक मोबिल आयल की दुकान में भीषण आग लग गई। इसमें जिंदा जलने से तीन लोगों की मौत हो गई। मेरठ से पहुंचीं फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। दुकान में आग की घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में दहशत पसर गई। वहीं राज्यमत्री दिनेश खटीक भी मौके पर पहुंच गए थे। मेरठ से डीएम और अन्य वरिष्ठ अफसर भी मौके पर पहुंचे।सुभाष चौक के पास नगर निवासी सतीश पसरिचा की मोबिल आयल की दुकान है। बताया जाता है कि वह दुकान के अंदर अवैध रूप से डीजल भी बनाता था। सोमवार सुबह करीब 11 बजे दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।लोगों ने काउंटर पर बैठे दुकान स्वामी के एक बेटे इशान को झुलसी हालत में बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। इस बीच चार लोग दुकान के भीतर ही फंस गए। मेरठ समेत आसपास के जिलों से फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां पहुंचीं और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इसके बाद बुलडोजर से शटर तोड़कर अंदर फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू हुआ। दो युवकों शादाब व राजा के जले हुए शव बरामद हुए हैं। राजा दुकान मालिक का बेटा है। दूसरा बेटा अस्पताल में भर्ती है। मौके पर पहुंचे राज्यमत्री दिनेश खटीक ने डीएम के बालाजी को फोन कर नाराजगी जताते हुए कहा कि डीएम साहब, आप तब आओगे तब मवाना जल जाएगा। दुकान के ऊपर कोचिंग सेंटर भी है। गनीमत रही कि आज कोचिंग सेंटर की छुट़़टी थी
Related posts
-
पहलगाम अटैक के बाद अब कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पहलगाम हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के... -
‘भारत को डराया नहीं जा सकता, हम जोरदार जवाब देंगे’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय वायु सेना... -
19 अप्रैल को होने वाला था PM मोदी का दौरा, अचानक किया गया रद्द
पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी, जो एक दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार थी, अब सुरक्षाकर्मियों...