मेयर कप वॉलीबाल प्रतियोगिता 7 व 8 जनवरी को म्योहाल में.

प्रयागराज। नगर निगम प्रयागराज द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय ” मेयर कप वॉलीबाल प्रतियोगिता 2023-24 ” का आयोजन 7 व 8 जनवरी 2024 को किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि विगत 3 व 4 जनवरी को अत्यधिक बारिश हो जाने के कारण प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई थी,जो अब 7 जनवरी 2024 दिन रविवार को स्थानीय अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स म्योहाल,प्रयागराज में शुरू होगी। श्री शुक्ला ने भाग लेने वाली सभी प्रतिभागी टीमों के खिलाडियों से अपील है कि वे 7 जनवरी 2024 को प्रातः 10 बजे तक निर्देशित क्रीड़ा स्थल पर पहुँचकर संगठन सचिव प्रमोद राय एवं फूलचंद गुप्ता से और महिला टीम के खिलाड़ी श्रीमती विजया सिंह से संपर्क करके अपने टीम की इंट्री फॉर्म जमा कर दें।।

Related posts

Leave a Comment