मेयर कप वॉलीबाल प्रतियोगिता हेतु इंट्री 30 दिसंबर तक.

जिला स्तरीय पुरुष व महिला वालीबाल प्रतियोगिता
प्रयागराज। नगर निगम प्रयागराज द्वारा प्रायोजित ” खेलो प्रयागराज मेयर कप 2023-24 ” के अंतर्गत होने वाली ” जिला स्तरीय पुरुष व महिला वालीबाल प्रतियोगिता ” आगामी 3 व 4 जनवरी 2024 को स्थानीय म्योहाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स,प्रयागराज में संपन्न होगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता एसोसिएशन से संबद्ध है। जिसमें नगर निगम क्षेत्र में आने वाली टीमें ही प्रतिभाग कर सकेंगी। श्री शुक्ला ने संबद्ध इकाइयों के कप्तान/टीम मैनेजरों से अपील की है कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पुरुष वर्ग की टीमें सिविल लाइंस स्थित प्रधान डाकघर में संगठन सचिव प्रमोद राय और महिला टीमें जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में श्रीमती विजया सिंह से संपर्क करके आगामी 30 दिसंबर 2023 तक अपने टीम के खिलाड़ियों की सूची अवश्य जमा कर दे अन्यथा प्रवेश संभव नहीं होगा।।

Related posts

Leave a Comment