नैनी, प्रयागराज। सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स), प्रयागराज के छात्रों ने अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी ग्रैपलिंग (पुरुष और महिला) चौम्पियनशिप 2021-22 में भाग लिया था जो महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक, हरियाणा में 31 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित हुई थी। विभिन्न भार वर्गों में शुआट्स छात्रों ने पदक हासिल किए। पुरुष वर्ग में- विपिन कुमार मिश्रा (कांस्य पदक), अर्पित द्विवेदी (कांस्य पदक), अश्विन जॉन (कांस्य पदक), और अर्श अहमद खान (कांस्य पदक) और महिला वर्ग में- श्रेया यादव (कांस्य पदक) ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। .
शुआट्स कुलपति प्रो. (डॉ.) राजेन्द्र बी. लाल, प्रति कुलपति (प्रशासन)- प्रो. (डॉ.) एस.बी. लाल, प्रति कुलपति (पीएमडी) प्रो. (डॉ.) सर्वजीत हर्बर्ट, निदेशक प्रशासन विनोद बी लाल, अध्यक्ष, एथलेटिक्स समिति और संयुक्त कुलसचिव डॉ. सी.जे. वेस्ले और विभागाध्यक्षा शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ. सुनीता बी. जॉन और कोच श्री प्रवीण राय ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।