भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने आयोजित किया विशाल अभिनंदन समारोह
प्रयागराज ।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जनपद प्रयागराज की तहसील इकाई मेजा द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह पर कुल 151 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया
तहसील के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र की अध्यक्षता में हुए इस विशाल अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के माननीय सदस्य डॉ केपी श्रीवास्तव ने 80 प्रतिभाओं को अभिनंदन पत्र प्रदान किया और संगठन की ओर से 21 अति विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्रम प्रदान करके सम्मानित किया गया इसके साथ ही 50 ऐसे नवोदित पत्रकारों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है और वे निरंतर अपनी निर्लिप्त सेवाएं प्रदान कर रहे हैं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जनपद प्रयागराज के जिला संगठन सचिव चंद्रभान सिंह यादव के विद्यालय श्यामा देवी इंटर कॉलेज भसुंदर में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में कवि सम्मेलन भी संपन्न हुआ जिसमें डॉ वीरेंद्र सिंह कुसुमाकर डॉ राजेंद्र शुक्ल प्रयागराज एवं डॉ गीता पांडेय अपराजिता रायबरेली ने अपनी काव्य प्रतिभा से श्रोताओं का मन मोह लिया इसी क्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा संगीतमय सरस्वती वंदना एवं भावपूर्ण स्वागत नृत्य प्रस्तुत करके खूब वाहवाही ली समारोह में प्रयागराज जनपद की सभी तहसीलों के महासंघ के सदस्य व पदाधिकारी तथा प्रतापगढ़ कौशांबी मिर्जापुर भदोही जनपदों के भी सम्मानित पत्रकार बंधु एवं समाजसेवी उपस्थित रहे आयोजन की विशिष्टता यह थी कि यह 5 घंटे से अधिक 500 दर्शकों और श्रोताओं को बांधे रखा तहसील इकाई द्वारा आयोजित इस अलौकिक आयोजन में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश पवन उत्तर प्रदेश इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभा शंकर ओझा प्रांतीय प्रभारी सच्चिदानंद मिश्र प्रांतीय कोषाध्यक्ष हौसला प्रसाद सिंह पटेल प्रांतीय सामाजिक प्रकोष्ठ प्रभारी हरिशंकर पटेल जिला अध्यक्ष प्रयागराज रमाकांत त्रिपाठी जिला मुख्य महासचिव मुनेश कुमार मिश्र जिला महासचिव कमलेश सिंह संगठन सचिव प्रदीप सिंह मीडिया प्रभारी डॉ राम जी प्रजापति जिला कार्यकारिणी के कई सम्मानित सदस्यों सहित कोरांव करछना मेजा एवं बारा तहसील के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे तहसील के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी एवं महासचिव जयेश पटेल ने अपने सभी साथियों सहित शपथ ली और उन्होंने यह संकल्प दोहराया कि वे निरंतर महासंघ को आगे बढ़ाते रहेंगे और संगठन को पूरी निष्ठा से सहयोग देंगे