प्रयागराज । कहते हैं यह जुबान ही अच्छा बुरा चाहे जो करा दें। मामला शहर दक्षिणी क्षेत्र के महेवा का है जहां पर सपा प्रत्याशी रईस चंद्र शुक्ला ने महेवा में चुनाव प्रचार के दौरान एक जगह पर ऐसी बात बोल दिया कि मुसलमानों को पैसा फेंक दो, दुम हिलाते कुत्ते की तरह नजर आएंगे। लेकिन | उन्हें नहीं पता था कि उन्हीं का प्रचार करने वाले समर्थक मोहम्मद कामरान उर्फ मोनू महेवा भी वहीं पर मौजूद थे |जो कि उन्हीं के प्रचार प्रसार में लगे थे। लेकिन मोनू के नाम से सपा प्रत्याशी ने सोचा कि वह हिंदू है और उक्त बातें कर डाली।जैसे ही मोनू महेवा ने यह बात सुनी तो अपने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बताया तो मुस्लिम समुदाय में आक्रोश भर गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि जब अभी से इनके मन में ऐसा है तो विधायक बनने के बाद मुसलमानों के प्रति क्या सोच रखेंगे। इसीलिए हम सबको उन्हें वोट करना ही नहीं देना चाहिए। ऐसी बात बोल देना सपा प्रत्याशी ने अपने पैर में कुल्हाड़ी मारने का काम किया। जहां पर कि माना जाता है कि महेवा में सपा की अच्छी खासी वोट थी। देखना
यह है कि अब सपा प्रत्याशी किस तरह से उक्त समाज के लोगों को अपनी तरफ कैसे डाइवर्ट कर पाते है या ऐसी भाषा का फायदा दूसरे खेमे का प्रत्याशी उठाएगा।