मुविवि के सरस्वती परिसर में कुलपति ने किया ओपन जिम का लोकार्पण

प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सरस्वती परिसर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत स्थापित ओपन जिम का लोकार्पण मंगलवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया।
विश्वविद्यालय के हरित परिसर में इसका उपयोग स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में किया जाएगा। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि
गत जुलाई माह में यमुना परिसर में ओपन जिम के लोकार्पण अवसर पर शिक्षार्थियों के लिए नए सूत्र ओपन यूनिवर्सिटी + ओपन जिम = ओपन स्क्वायर के द्वारा मुक्त विश्वविद्यालय की सार्थकता को स्पष्ट किया गया था, जो अब मूर्त रूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि युवा स्वस्थ रहेंगे तो देश का विकास तेजी से होगा। ओपन जिम के माध्यम से न केवल युवा वर्ग बल्कि हर वर्ग के लोग अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में अच्छा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है। प्रोफेसर सिंह ने उपस्थित लोगों को नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिंह का स्वागत कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment