नैनी। ईद की नमाज के लिए सुबह से लोग मस्जिदों पहुंच गये। सिर पर टोपी और नए कपड़े पहनकर लोगों के ईद की खास नमाज पढ़ी। खुदा की बारगाह में सजदा के दौरान तमाम रोजेदारों ने रोजे अता करने के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा किया। बाद में मुल्क की सलामती, अमन-चैन, बरकत, तरक्की, खुशहाली आदि के लिए दुआएं मांगी गईं। नमाज से पहले रवायत के मुताबिक लोगों ने फितरा भी निकाला। इबादतगाहों में नमाजियों के लिए वजू से लेकर हर तरह के इंतजाम किए गए थे।
नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। मस्जिदों के बाहर गैर मुस्लिमों ने सबको गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। बच्चों के साथ बड़ों ने नए कपड़े पहने और सेवइंयों का लुत्फ उठाया। चांद रात से ही फोन, मोबाइल, एसएमएस के जरिये शुरू हुआ मुबारकबाद देने का सिलसिला भी जारी रहा। लोगों ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अपने घर सिंवई खाने की दावत दी, वहीं बच्चों ने बड़ों से ईदी लेकर मौज मस्ती की। नमाज के बाद लोगों ने अपने रिश्तेदारों और गैर मुस्लिम दोस्तों को भी सिवईयां खिलाई।इसी क्रम में मंगलवार को स्वर्गीय मोहम्मद यहिया के पुत्र मो0 कामरान ऊर्फ मोनू महेवा उनका छोटा भाई मो0 फैजान उनका पुत्र मो0 रियान व रिश्तेदार फैजल सफीक उनके छोटे भाई यासिर सफीक के छोटे बेटे की तरफ से समस्त देशवासियों को ईद की ढेर सारी मुबारकबाद दी गई