मुरी एक्सप्रेस का रुरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव का सांसद देवेन्द्र सिंह ” भोले” द्वारा किया गया शुभारंभ

देवेंद्र सिंह ‘भोले’  सांसद/अकबरपुर ने गाड़ी संख्या 18310 मूरी एक्सप्रेस को रुरा रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।  आशुतोष सिंह उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर द्वारा  सांसद के साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों का प्लांटर और शाल देकर स्वागत किया। इस दौरान होने वाले कार्यक्रम में ,  संतोष त्रिपाठी ,सहायक वाणिज्य प्रबंधक ,कानपुर, राम जी गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष, रुरा , श्याम मोहम दूबे,  राजेश तिवारी  रेलवे के पूर्व सदस्य ZRUCC रेलवे, रूरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष ,सहित बड़ी संख्या में आमजन एवं  गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।  देवेंद्र सिंह ‘भोले’  सांसद/अकबरपुर जी ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मूरी एक्सप्रेस(18310,18309,18102,18101) के अतिरिक्त क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस, का ठहराव भी  रूरा रेलवे स्टेशन पर  शुरू कर दिया गया है। इससे अब रूरा  क्षेत्र के लोग रूरा से सीधे माँ वैष्णो देवी के साथ ही बांके बिहारी जी के दर्शन कर सकेंगे।
 कार्यक्रम का संचालन सहायक वाणिज्य प्रबन्धक, कानपुर    संतोष कुमार त्रिपाठी   द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment