मुट्ठीगंज में पेयजल की समस्या का समाधान तीन बड़े नलकूप का उद्घाटन महापौर

तीन बड़े नलकूप का मेयर ने किया लोकार्पण*
प्रयागराज।
 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से जल निगम नगरीय प्रयागराज द्वारा शंकरगढ़ कोठी में नए बड़े रीबोर नलकूप का लोकार्पण रविवार को  महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी जी ने किया ।
 इसके साथ ही हटिया पुलिस चौकी और महावीरन गली में मिनी रिबोर नलकूप का लोकार्पण महापौर जी ने किया ।
महापौर ने कहा वर्षों से रही मुट्ठीगंज व्यापारिक क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान था आज तीन बड़े नलकूप के उद्घाटन से पेय जल की समस्या का समाधान समाप्त हो गया अब लोगों को प्राप्त जल मिलेगा
 इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद नीरज गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष राजू पाठक, प्रमोद जायसवाल, गिरीजेश मिश्रा, मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी जी, महाप्रबंधक जलकल विभाग कुमार गौरव जी, मंडल अध्यक्ष परमानंद वर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, मनोज मिश्रा, अजय अग्रहरि मनोज मिश्रा शिव मोहन गुप्ता विष्णु त्रिपाठी ज्वाला जैसल अधिशाषी अभियंता जलकर उमेश प्रसाद जी अवर अभियंता जलकर अजय भास्कर जी जीतू केसरवानी, धनेंद्र केसरवानी अंकित केसरवानी, पप्पू केसरवानी सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related posts

Leave a Comment