मुटठीगंज में गृहकर बकाया , भवनों पर सीलिंग की कार्यवाही की गई

सीलिंग/कुर्की की कार्यवाही के दौरान रू0-33.07 लाख की गृहकर वसूली की गयी
प्रयागराज ।
नगर आयुक्त नगर निगम, प्रयागराज के निर्देशानुक्रम में गृहकर वसूली के सम्बन्ध में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी  पी0के0द्विवेदी द्वारा निरन्तर समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में सभी जोनल कार्यालयों में जोनल कर अधीक्षकों द्वारा अभियान में सख्ती दिखाते हुए कई बडे़ बकायेदारों/भवन स्वामियों के भवन पर कुर्की की कार्यवाही नियमित रूप से किया जा रहा है। इसी क्रम में  दिनांक 19 जनवरी 2024 को जोनल कार्यालय जोन 02 मुटठीगंज नगर स्थित भवन संख्या 33/26 सराय गढ़ी पर धनराशि रु0-1,10,670.00 गृहकर बकाया तथा भवन संख्या 115/106/3 गढीकला पर धनराशि रू0-77,045.00 गृहकर बकाया धनराशि वर्षों से भुगतान न करने की स्थिति में कर अधीक्षक एवं वसूली टीम द्वारा भवन को सीज करने की कार्यवाही की गयी। सभी जोनल कार्यालयों में बडे़ बकायेदारों के खिलाफ सीलिंग/कुर्की की कार्यवाही के दौरान वसूली टीम द्वारा प्राप्त कुल धनराशि रू0-33.07 लाख की गृहकर वसूली की गयी।
जोनल कार्यालय मुटठीगंज तथा अल्लापुर में  गृहकर के बडे बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के नेतृत्व में संचालित किया गया इस दौरान राजस्व निरीक्षक  कुल्दीप अवस्था, राजस्व निरीक्षक  सुनील शेखर, एवं नगर निगम प्रर्वतन दल के सदस्य कार्यवाही में शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment