मुग्दर बारात में एक दर्जन पहलवानों ने भाग लिया

प्रयागराज । धकाधक चौराहे पर मुग्दर बारात के प्रथम विजेता मोहित गुप्ता जिन्होंने 25 बार उसको भांजा दूसरा पुरस्कार हरिओम चौरसिया जिन्होंने 19 बार इसको भांजा तीसरा पुरस्कार रामाशीष निषाद उन्होंने 14 बार उसको भांजा इसके अलावा लगभग एक दर्जन पहलवानों ने इसमें प्रतिभाग किया जो विभिन्न जनपदों से प्रतिभाग करने आए थे। सारे विजय लोग भगवान बेनी माधव के दरबार में पहुंचकर विश्व शांति की कामना की उक्त अवसर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पंडित धर्मराज पाण्डेय धकाधक हास्य कवि सम्मेलन के संचालक डॉक्टर शंभू नाथ त्रिपाठी अंशुल उद्घोषक दुकानजी मधु चकहा कुल्लू यादव विष्णु दयाल श्रीवास्तव केसी पांडे प्रभु राज पांडे आकाश निषाद विक्कू निषाद आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment