मुख कैंसर जागरूकता शिविर” का आयोजन

प्रयागराज ।   रेलवे अस्पताल में 15 मार्च को “मुख कैंसर जागरूकता शिविर” का आयोजन हुआ। मार्च माह में केंद्रीय चिकित्सालय द्वारा आयोजित यह 13वां कैंप था जो कि अस्पताल की स्थापना के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित हो रहे हैं। इस कैंप के मुख्य वक्ता सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ विल्फ्रेड विलियम थे। उन्होंने तेजी से फैल रही मुख कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा मुख कैंसर के लिए मुख्यतः तंबाकू को जिम्मेदार बताया । उन्होंने लोगों से किसी भी रूप में तंबाकू के सेवन को रोकने की अपील की।  इसके साथ ही मुख कैंसर का पता लगाने के आधुनिक तकनीक तथा उपलब्ध इलाज के बारे में भी चर्चा किया। इस दौरान केंद्रीय अस्पताल के  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रीना अग्रवाल तथा अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ उषा यादव ने भी कैंप में लोगों को उपरोक्त विषय पर जागरूक किया तथा तंबाकू मुक्त भारत के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। इस कैंप के आयोजन में श्रीमती सीता रानी गुप्ता(मुख्य नर्सिंग अधीक्षक)श्रीमती सुमंती(मुख्य नर्सिंग अधीक्षक)  तरुण जैन(वरिष्ठ नर्सिंग अधीक्षक)  राजकुमार (मुख्य फार्मासिस्ट)  सत्येंद्र कुमार मौर्य (वरिष्ठ फार्मासिस्ट) तथा  श्रवण कुमार (स्वास्थ्य शिक्षा प्रसारक) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related posts

Leave a Comment