प्रयागराज । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड मऊआइमा का भ्रमण किया गयाl निरीक्षण/ भ्रमण कार्यक्रम में अशोक कुमार मौर्य ,परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण भी उपस्थित रहे l मौके पर खंड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे तथा विकासखंड के अन्य अधिकारियों va कर्मचारी उपस्थित रहे l मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत साफ सफाई व्यापक रूप से करने के निर्देश दिए गए तथा आवास योजना तथा मनरेगा योजना की समीक्षा की गई समीक्षा में सभी ग्राम से सचिवों को वृक्षारोपण , मियां vaaki , अमृत सरोवर के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की निर्देश दिए गए l स्थापना पटल पर विधायक निधि की अवशेष धनराशि को वापस करने के निर्देश दिए गएl मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपूर्ण आवासों को पूर्ण करते हुए सत्यापन करने के निर्देश दिए गए, साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अनुपस्थित कर्मचारियों यथा जे एन प्रसाद je red, Rajesh Kumar Singh ado पंचायत, अजय निर्मल aso sk, जीवन लाल BT, वीरेंद्र कुमार ABT, Sameer Kumar पत्रoएवं अभिषेक कुमार दीक्षित खंड प्रेरक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया l विकासखंड परिसर में कराए गए खेल का मैदान का निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत खेल के मैदान को साफ सफाई करते हुए वृहद रूप से पौधरोपण करने के निर्देश दिए गए l
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड मऊआइमा का भ्रमण किया गया
