प्रयागराज ।
जनमानस की सुविधाओं के दृष्टिगत तथा जी आई एस कर निर्धारण आपत्तियों के त्वरित निस्तारण हेतु मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा सभी पटल पर सघन जॉच करते हुए पटल लिपिकों को प्राप्त आवेदनों के त्वरित निस्तारण करवाये जाने के साथ ही उनके कार्य में आ रही किसी भी प्रकार की समस्या से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0दिवेदी द्वारा आज जोन-04 अल्लापुर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें बिल वितरण कार्य, लम्बित दाखिल-खारिज आवेदनों, गृहकर सम्बन्धी आपत्तियों तथा अन्य पटल सम्बन्धी आवेदनों की सघन जांच की गयी। कार्यालय में पटल परीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी एव ंकर अधीक्षक उपस्थित हुए।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा विगत दिनों नगर आयुक्त नगर निगम के पत्र के सम्बन्ध में जोनों से प्राप्त रिपोर्ट में अल्लापुर जोन की 239 नामान्तरण के विवादित प्रकरणों के सम्बन्ध में सम्बन्धित पटल लिपिकों पर गहरी नाराजगी के साथ एक सप्ताह के अन्दर सामान्य आपत्तियों के निस्तारण की चेतावनी देते हुए अगले सप्ताह उनकी समीक्षा किये जाने की बात कही गयी।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा जोन के कर अधीक्षक को तीव्र गति से जी आई एस आपत्तियों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि कोई भी गृहकर आपत्ति प्राप्ति दिनांक से एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित की जानी है लम्बित होने की दशा में संबंधित कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। सभी प्रकार की आपत्तियों के निस्तारण हेतु आगामी सप्ताह में निगम स्तर पर सघन समीक्षा की जाएगी।