प्रयागराज ।
जोनवार जनता की सेवा सम्बन्धी आवेदनों के त्वरित निस्तारण हेतु मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0दिवेदी द्वारा जोन-01 खुल्दाबाद एवं 06-ट्रान्सपोर्टनगर के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कर जमा करने आये भवन स्वामियों से कर जमा करने में आ रही कठिनाईयों के सम्बन्ध में संवाद करते हुए कर अधीक्षकों को बढे़ हुए गृहकर की आपत्यिों की प्राप्ति के तीन दिवस के अन्दर उनका निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया गया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा सभी पटल पर सघन जॉच करते हुए पटल लिपिकों से प्राप्त आवेदनों के त्वरित निस्तारण करवाये जाने के साथ ही उनके कार्य में आ रही किसी भी प्रकार की समस्या से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
अरसे से शिकायत सम्बन्धी लम्बित पत्रावलियों का परीक्षण करते हुए खसरा नकल के आवेदन, जन्म मृत्यु आदि के आवेदनों पर प्राप्त क्रमवार निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। भवन स्वामी श्री मोइनुउद्दीन अहमद ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी से यह निवेदन किया कि ट्रान्सपोर्टनगर में लगभग 35 हजार भवन स्थित है, भवन स्वामियों के लिए नजदीकी कर संग्रह कार्यालय न होने के कारण गृहकर जमा करने में असुविधा का सामना करना पड़ता है तथा उक्त गृहकर खुल्दाबाद कार्यालय में जमा करने हेतु ट्रैफिक भरे रास्ते से लगभग 5 किलोमीटर दूर आना पड़ता है। जिसके कारण महिलाएं एवं उम्रदराज लोग गृहकर जमा करने में असर्मथता तथा कठिनाईयों के कारण खुल्दाबाद जोन कार्यालय में छूट के महीने में नही आ पाते हैं जिससे उनका कर लेट-लतीफ जमा होता है तथा छूट का लाभ भी नही मिल पाता है। इस कठिनाई को दूर करने के लिए नगर निगम प्रशासन से अनुरोध है कि ट्रान्सपोर्टनगर भवन स्वामियों की सुविधा के लिए वार्ड 1 कानपुर रोड स्थित मीरापट्टी सफाई चौकी पर गृहकर संग्रह केन्द्र बनाया जाये। जिससे कि वहॉ के नागरिको ंको गृहकर जमा करने में सुविधा मिल सके। भवन स्वामी मोईनुउद्दीन अहमद के सुझाव पर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा तत्काल मीरापट्टी स्थित सफाई चौकी का जोनल अधिकारी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक तथा राजस्व निरीक्षक के साथ निरीक्षण किया गया एवं कार्यालय के बगल में स्थित पार्किग स्थान का चयन करते हुए नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज को आख्या प्रेषित किये जाने का निर्णय लिया गया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने अवगत कराया कि उनके द्वारा कर विभाग में भवन स्वामियों के सहूलियत के लिए निरन्तर सभी जोनल कार्यालय का क्रमवार प्रातः 10 बजे से अपराहन 12 बजे के मध्य निरन्तर निरीक्षण किया जायेगा तथा नागरिकों को कर सम्बन्धी कठिनाईयों से निजात दिलाने का प्रबन्ध सुनिश्चित किया जायेगा। यदि कोई भवन स्वामी किसी अधिक समय से लम्बित प्रकरण की शिकायत करता है तो मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा उसका संज्ञान लेते हुए समस्या के निवारण का प्रबन्ध कराया जाना सुनिश्चित करेगें।