प्रयागराज। स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत मुख्यालय मध्य वायु कमान ने एक संयुक्त प्रयास के रूप में 28 सितंबर 24 को मुख्यालय मध्य वायु कमान के निकट ग्रैंड ट्रंक रोड पर एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया।
इस अभियान में मुख्यालय मध्य वायु कमान और मध्य वायु कमान (यूनिट) के वायुयोद्धाओं और असैन्य कार्मिकों ने बड़ी संख्या में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया। भारतीय वायु सेना की संगिनियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु होने वाले इस सामूहिक प्रयास में सभी कार्मिकों एवं उनके परिजनों की भागेदारी सुनिश्चित करना था।
यह अभियान केवल हमारे आसपास की सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जिम्मेदारी और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने का एक प्रयास है। इसी कड़ी में, मध्य वायु कमान ने उमरी गाँव में ग्रामीणों के बीच व्याख्यान प्रस्तुति, प्रदर्शनी एवं हिन्दी के शिक्षाप्रद पर्चों के वितरण द्वारा एक “डेंगी निरोधक अभियान” भी चलाया। साथ मिलकर हम एक महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं और दूसरों को भी स्थायी पद्धितियों को अपनाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।