मुख्यालय उमरे सूबेदारगंज में रेलवे पर संसद की स्थायी समिति के सदस्यों की महाप्रबंधक के साथ बैठक

प्रयागराज । संसद की स्थायी समिति के  सांसदों की बैठक उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सूबेदारगंज में आयोजन किया सर्वप्रथम महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे  रविन्द्र गोयल ने  संसद फूलपुर,श्रीमती केशरी देवी पटेल एवं  संसद दौसा, श्रीमती जसकोर मीना को पौधा दे कर स्वागत किया गया।

महाप्रबंधक  रविन्द्र गोयल ने अपने स्वागत भाषण में  संसद सदस्यों का उत्तर मध्य रेलवे परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। श्री गोयल कहा कि, रेलवे की कार्यप्रणाली में लाइन क्षमता की वृद्धि, यात्री सुविधाओं में सुधार, गाड़ियों के संरक्षित संचालन, कर्मचारी कल्याण, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरित पहल सहित अन्य सभी क्षेत्रों में कदम उठाए हैं। रेलवे मध्य रेलवे क्षेत्र में उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, हरियाणा एवं राजस्‍थान प्रदेशों के महत्‍वपूर्ण हिस्‍सों को देश के अन्‍य हिस्‍सों से जोड़ने का कार्य कर रही है। यात्री सुविधाओं का निरंतर विकास किया जाना रेल प्रशासन की प्राथमिकता है।

इस अवसर पर  संसद सदस्य फूलपुर, श्रीमती केशरी देवी पटेल, ने अपने संबोधन में. महाकुम्भ मेला के दृष्टिगत प्रयागराज स्टेशन पर मुख्य ट्रेनों के ठहराव, प्रयागराज में निरंजन रेलवे पुल के (चौड़ीकरण) विस्तार, दिल्ली – कानपुर शताब्दी के प्रयागराज तक विस्तार, गाड़ी सं 12293/94 मुंबई दुरान्तो को प्रतिदिन करने, पूर्वा एक्सप्रेस का फूलपुर स्टेशन पर ठहराव, सरयू एक्सप्रेस का दयालपुर स्टेशन पर ठहराव, मानिकपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार, महा कुम्भ मेला के दृष्टिगत सूबेदारगंज स्टेशन पर यात्री सुविधाए खान – पान , सड़क के चौड़ीकरण एवं सूबेदारगंज स्टेशन के नाम को परिवर्तित कर प्रयागराज छावनी करने, यात्री एवं व्यापारी   सुविधाओं का निरंतर विकास के कई सुझाव दिये।

इसी क्रम में  सांसद दौसा राजस्थान श्रीमती जसकौर मीना जी, ने महवा मंडावर स्टेशन पर गोमती नगर- जयपुर-गोमती नगर (गाड़ी सं. 19715-19716) के ठहराव, कोच डिस्पले बोर्ड व वेटिंग हॉल की मांग की। इसी क्रम में उन्होंने  कहा कि, महवा एवं मंडावर प्रमुख अनाज मण्डी है अतः यहां अतिरिक्त लाइन की मांग की। इस संदर्भ में महाप्रबंधक  ने अवगत कराया कि भविष्य में प्रस्तावित दोहरीकरण कार्य के तहत यह कार्य कर दिया जाएगा। इसी क्रम में श्रीमती मीना ने आगरा – बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन के जयपुर तक विस्तार, आगरा-अजमेर इन्टरसिटी एक्सप्रेस रेलगाडी संख्या 12195/96 के बिवाई स्टेशन पर ठहराव, आगरा- बांदीकुई खंड में  रेल लाईनों का दोहरीकरण कार्य आदि कई सुझाव दिये।

बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक/ सामान्य उत्तर मध्य रेलवे,  रजत पुरवार द्वारा किया गया। इसके उपरांत समापन समारोह में प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे,  प्रभात रंजन ने उत्तर मध्य रेलवे की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया ।इस संसद की स्थायी समिति की बैठक में अपर महाप्रबंधक सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment