मुख्यमंत्री योगी ने कहा- निकाय चुनाव की तैयारी में जुटें विधायक, विपक्ष को दें करारा जवाब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के सभी विधायकों को नगरीय निकाय चुनाव में जुटने और उनके क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को जिताने की जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार शाम लोक भवन में आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने विधायकों को सदन में सक्रिय रहकर विपक्ष को करारा जवाब देने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रयागराज कुंभ 2025 की तैयारी शुरू कर दी है। अनुपूरक बजट में भी प्रयागराज कुंभ के लिए प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि 2019 कुंभ के आयोजन की विश्व स्तर पर प्रशंसा हुई थी। 2025 के कुंभ मेले का उससे भी बेहतर और भव्य आयोजन किया जाएगा। बोले कुंभ में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर वार्ड और अध्यक्षों का आरक्षण निर्धारित हो गया है। सभी विधायक अपने क्षेत्र में चुनावी तैयारी में जुट जाएं। पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाए उसे चुनाव जिताएं। उन्होंने कहा कि सभी नगर निगम और निकायों में भाजपा का बोर्ड बनना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य है। इससे लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, अपना दल के आशीष पटेल, निषाद पार्टी के संजय निषाद मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment