मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने शिष्टाचार भेंट की

लखनऊ|  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने सोमवार को  उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।
उक्त जानकारी देते हुए योगेश शुक्ल के प्रतिनिधि विनय कुमार ने बताया योगेश शुक्ल ने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात के समय जाते समय  यमुनापार की हृदयरेखा कहे जानी वाली टौंस ( तमसा ) नदी और गंगा के संगम जल कलश को उपहार स्वरूप ले गए थे, वही जल कलश योगेश शुक्ल ने  मुख्यमंत्री जी को सम्पूर्ण यमुनापार के लोगों की तरफ से भेंट किया ।
विनय कुमार ने बताया कि योगेश शुक्ल की राजनीति हमेशा जन , जमीन , जल और जंगल के सरोकारों से जुड़ी रही है, ऐसे में उनके द्वारा टौंस और गंगा के संगम के जल को भेंट करना यमुनापार वासियों के लिए एक सुखद अनुभूति का विषय है।

Related posts

Leave a Comment