मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राना बेनी माधव बख्श सिंह की 218वीं जयंती के अवसर पर भाव समर्पण समारोह का किया शुभारम्भ

रायबरेली 24 अगस्त 2022

प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857 के महानायक, अप्रतिम वीर अवध केशरी राना बेनी माधव बख्श सिंह जी की 218 वीं जयंती के अवसर पर भाव समर्पण समारोह में उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने सर्वप्रथम राना बेनी माधव बख्श सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया तत्पश्चात शहीद चौक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा राना बेनी माधव के जीवन तथा विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जी ने भाव समर्पण समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया तथा राना बेनी माधव की स्मृति में एक सभागार का शिलान्यास भी किया।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने भाव समर्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रथम स्वतंत्रा संग्राम के समय राना बेनी माधव ने लगभग डेढ़ वर्ष तक अंग्रेजों के चंगुल से रायबरेली क्षेत्र को आज़ाद रखा। उन्होंने स्वतंत्रता से पूर्व ही रायबरेली वासियों को स्वतंत्रता का अहसास करा दिया था। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश में पहली बार 1857 में विदेशी सरकार को जड़ों से उखाड़ फेंकने का युद्ध लड़ा गया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की उत्तर प्रदेश से ही शुरुआत हुई थी। प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में लड़ाई हो रही थी और अवध में राना बेनी माधव बख्श सिंह ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। उनके साथ वीरा पासी के त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता जो राना बेनी माधव के साथ युद्ध में शामिल रहे। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करना एक सुखद कार्य है। यह अवध क्षेत्र ऐसे बलिदानियों का ऋणी है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जब देश आज़ादी की 100वीं वर्षगाठ मना रहा हो तो कैसा भारत हो, समृद्ध और शांति, सौहार्द, आतंकवाद मुक्त, भाईचारा व आपसी समानता होनी चाहिए। इसके लिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि अपने कर्तव्यो का भली-भांति पालन करते हुए सकारात्मक सोच के साथ सहयोग करे। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की अनवरत यात्रा बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में तकनीक का प्रयोग करते हुए कार्य किए गए और संवेदनशील रहते हुए प्रदेश सरकार ने कार्य किया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ऐसे वीरों को ढूंढा जाए जिनके नाम कहीं खो गए, उनके नाम तथा उनके कार्य संकलित करना चाहिए। स्कूल कॉलेज में यह कार्य किए जाने चाहिए। अलग अलग काल खंडों में बिंदुवार इन महापुरुषों के विवरण को ढूंढ कर निकालना चाहिए। पुरानी पांडुलिपियों का अध्ययन करने की आवश्यकता है। कॉलेजों में इस प्रकार के शोध करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यहां के किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को नही भुलाया जा सकता है।

कार्यक्रम में प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने राना बेनी माधव बख्श सिंह के बारे में बताया कि राना बेनी माधव बख्श सिंह भारत माता के महान सपूत तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे उनका जीवन देश की आजादी एवं स्वाधीनता भारत की एकता, अखंडता एवं सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए समर्पित था। राना बेनी माधव बख्श सिंह जनपद, देश प्रदेश की संतान है जिसने देश व समाज के लिए, स्वाधीनता के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया था। किसी परिवार की गुलामी के लिए नहीं थे। इस दौरान संसदीय कार्य, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इससे पूर्व मा0 मुख्यमंत्री जी ने परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार मेजर संजय कुमार सिंह, पशु सेवा के लिए अर्पित यादव, प्रख्यात कवि अनूप अशेष, शमशेर सिंह आदि लोगों को स्मृति चिन्ह व राना बेनी माधव बक्श सिंह की प्रतिमा को देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सदर विधायक श्रीमती अदिति सिंह, विधायक श्री अशोक कुमार, राना बेनी माधव बख्श सिंह आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रेश विक्रम सिंह, परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार मेजर संजय कुमार सिंह, रामदेवपाल सहित मण्डल के आईजी श्रीमती लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रभाष कुमार, एडीएम प्रशासन श्री अमित कुमार, एडीएम एफआर श्रीमती पूजा मिश्रा, एसडीएम सदर शिखा श्रंखवार, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, मो0 राशिद रियाज, इफ्तिेखार अहमद खां आदि सहित राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व एमएलसी पूर्व विधायक राधवेन्द्र प्रताप सिंह आदि अधिकारी व जनपद सहित अन्य जनपदों के पुलिस कर्मी व अधिकारी, समाज सेवी भी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment