मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयाग का कार्यक्रम 27 नवंबर को

प्रयागराज। महाकुंभ मेले के निरीक्षण को लेकर 27 नवंबर को सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज आगमन होगा भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री 10:50 बजे प्रयागराज के एयरपोर्ट पहुंचेंगे और प्रयागराज के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित एमएनआईटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे तत्पश्चात कुंभ मेले के कार्यों का निरीक्षण के लिए संगम दौरा करेंगे और दोपहर 12:30 बजे सर्किट हाउस जाएंगे और 1:20 पर नगर निगम जाएंगे और स्वच्छता हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए अनावरण करेंगे तत्पश्चात नगवासुकी मंदिर जाएंगे और दर्शन करेंगे तत्पश्चात गंगा रीवर फ्रंट, गंगा पर बना रहे पांटून पुल का काम, और 13 दिसंबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम स्थल संगम नोज स्थल का निरीक्षण करेंगे और 2:25 पर परेड के सभा स्थल पर महाकुंभ में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों का लोकार्पण करेंगे और कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ कुंभ की परिकल्पना पर आधारित लघु फिल्म देखेंगे और स्वच्छता कर्मियों को यूनिफॉर्म किट और नाविको को लाइफ जैकेट और कुंभ में लगे कर्मचारियों को बीमा प्रमाण पत्र वितरित करने के पश्चात सभा को संबोधित करेंगे जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, नगर विकास मंत्री ए के शर्मा, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह सांसद प्रवीण पटेल,महापौर गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष वी के सिंह ,विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक दीपक पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, एमएलसी केपी, श्रीवास्तव सुरेंद्र चौधरी, रहेंगे ।

Related posts

Leave a Comment